रूखी त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए रात के समय इस स्किनकेयर रुटीन को करें फॉलो
रूखी त्वचा को हाइड्रेट और स्वस्थ रखने के लिए जितना जरूरी सुबह के समय सही स्किनकेयर रुटीन को फॉलो करना है, उतना ही महत्वपूर्ण रात के समय इस पर ध्यान देना है। जब रात के समय त्वचा की देखभाल करने की बात आती है तो चीजें थोड़ी अलग हो जाती हैं। चलिए फिर आज रूखी त्वचा के लिए रात वाले स्किनकेयर रुटीन से जुड़े कुछ आसान स्टेप्स जानते हैं।
सबसे पहले चेहरे से गंदगी और मेकअप हटाएं
यह रात के समय अपनाया जाने वाला पहला और सबसे जरूरी स्टेप है कि आप अपने चेहरे से मेकअप साफ करें। मेकअप हटाने के लिए आप ऑयल बेस्ड मेकअप रिमूवर या क्लींजिंग ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह मेकअप को आसानी से हटाने में मदद कर सकता है और धोने से पहले आपकी रूखी त्वचा को मॉइस्चराइज भी करेगा। अगर आप मेकअप रिमूवर में निवेश नहीं करना चाहती हैं तो इन होममेड रिमूवर को भी आजमा सकती हैं।
धोने के साथ-साथ एक्सफोलिएट करें
चेहरे से मेकअप हटाने के बाद चेहरे को माइल्ड जेल फेस क्लींजर से साफ करें। इसके बाद चेहरे को एक्सफोलिएट यानी स्क्रबिंग करें। यह डेड स्किन सेल्स से छुटकारा दिलाने और त्वचा को मुलायम बनाने में सहायक हो सकता है। अपने चेहरे को गहराई से साफ करने के लिए हमेशा मॉइस्चराइजिंग फेस स्क्रब का इस्तेमाल करें। इस स्टेप को हफ्ते में दो बार से ज्यादा न करें।
फेस मिस्ट का करें इस्तेमाल
एक्सफोलिएशन के बाद अपने चेहरे पर केमिकल्स युक्त लोशन का इस्तेमाल करने से बचें। इसकी बजाय अपने चेहरे पर हाइड्रेटिंग फेस मिस्ट का इस्तेमाल करें। फेस मिस्ट त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद कर सकता है और यह अन्य त्वचा की देखभाल से जुड़े उत्पादों को अवशोषित करने में सहायक हो सकता है। फेस मिस्ट को खरीदने की जगह इसे घर पर काफी आसानी से बनाया जा सकता है।
हाइड्रेटिंग फेस सीरम लगाएं
फेस सीरम हल्का और आसानी से त्वचा में अवशोषित होने वाला उत्पाद है और इनकी स्थिरता जेल या पानी जैसी होती है। यह त्वचा को गहराई से नमी युक्त बनाने में मदद कर सकता है। इसके इस्तेमाल की बात करें तो आपको अपने पूरे चेहरे पर इसकी कुछ बूंदें लगानी होती हैं। रूखी त्वचा वालों के लिए हायलूरोनिक एसिड और विटामिन-E युक्त हाइड्रेटिंग फेस सीरम का इस्तेमाल करना लाभदायक हो सकता है।
नाइट क्रीम या स्लीप मास्क भी है जरूरी
एक अच्छी गुणवत्ता वाली मॉइस्चराइजिंग नाइट क्रीम आपकी त्वचा की देखभाल के साथ उसे नमीयुक्त रखने में मदद कर सकती है। इसके लिए आपको त्वचा की जरूरत के आधार पर नाइट क्रीम चुनने की आवश्यकता है। खरीदने की जगह खुद भी नाइट क्रीम बनाई जा सकती है। अगर आपको क्रीम लगाना पसंद नहीं है तो स्लीप मास्क लगाकर सोएं। यह भी उसी की तरह काम करेगा।