LOADING...
कोमल त्वचा के लिए घर पर ऐसे बनाएं सीरम, रात में लगाएं और फिर देखिए कमाल

कोमल त्वचा के लिए घर पर ऐसे बनाएं सीरम, रात में लगाएं और फिर देखिए कमाल

लेखन अंजली
Dec 04, 2019
09:12 pm

क्या है खबर?

सर्दी का मौसम आ चुका है और इसके अंतर्गत सबसे बड़ी त्वचा संबंधी समस्या है स्किन की ड्राईनेस। जिसके लिए आपने कई बार विभिन्न तरह की क्रीम का भी इस्तेमाल होगा, लेकिन इन तमाम क्रीमों का इस्तेमाल करने के बाद भी आपके चेहरे पर सॉफ्टनेस नजर नहीं आती है। ऐसे में अगर आप इससे परेशान हैं, तो आज हम आपको कुछ चीजों से नाइट सीरम बनाना बताएंगे, जिनके इस्तेमाल से यह समस्या जल्द ही दूर हो जाएगी। आइए जानें।

#1

गुलाब और ग्लिसरीन का मिक्सचर आपकी स्किन को बनाएगा लाजवाब

बनाने व इस्तेमाल करने का तरीका: सबसे पहले एक कटोरी में दो चम्मच ग्लिसरीन और समान मात्रा में गुलाब जल के साथ कुछ बूंदें नींबू के रस की डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। फिर रात को सोने से पहले इसे मेकअप फ्री चेहरे के साथ-साथ हाथ-पैरों और गर्दन पर लगाएं। फायदा: यह उपाय चेहरे पर सॉफ्टनेस लाने के लिए बहुत ही फायदेमंद है, क्योंकि इससे त्वचा पर निखार के साथ-साथ त्वचा का स्वास्थ्य भी बना रहता है।

#2

एलोवेरा जेल और विटामिन-ई के कैप्सूल का इस्तेमाल कर बनाएं एक बेहतरीन नाइट सीरम

बनाने व इस्तेमाल करने का तरीका: सबसे पहले एक कटोरी में तीन चम्मच एलोवेरा जेल के साथ दो-तीन विटामिन-ई के कैप्सूल डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसके बाद पूरे चेहरे पर इस मिश्रण का इस्तेमाल करें। यह एक नेचुरल सीरम है जिसका इस्तेमाल आप नियमित तौर पर भी कर सकती हैं। फायदा: यह उपाय त्वचा को हाइड्रेट रखने के साथ-साथ त्वचा का मॉइश्चर बरकरार रखता है, जिससे त्वचा रूखी नहीं होती है।

#3

तवचा के निखार को बरकरार रखता है यह बेमिसाल उपाय

बनाने व इस्तेमाल करने का तरीका: सबसे पहले एक मिक्सी में मुट्ठीभर गुलाब की पत्तियां डालकर पेस्ट बना लें व एक कटोरी में डाल दें। फिर इस पेस्ट में तीन-चार चम्मच दूध, एक चम्मच ग्लिसरीन, दो विटामिन-ई के कैप्सूल, पांच चम्मच एलोवेरा जेल और एक चम्मच पैट्रोलियम जेली डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। फिर रात को सोने से पहले इसे मेकअप फ्री चेहरे के साथ-साथ हाथ-पैरों और गर्दन पर लगाएं। फायदा: इससे त्वचा माइचराइज व ताजगी से परिपूर्ण रहेगी।

जानकारी

नोट!

इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपकी त्वचा ज्यादा रुखी है तो आप ग्लिसरिन की मात्रा बढ़ा लें। इन सीरम का इस्तेमाल रात में ही करें और इसे लगाकर धूप में न निकलें।