LOADING...
वेलवेट ड्रेसेस से चोकर तक, ये पुराने ट्रेंड्स फिर बन रहे हैं फैशन का हिस्सा

वेलवेट ड्रेसेस से चोकर तक, ये पुराने ट्रेंड्स फिर बन रहे हैं फैशन का हिस्सा

लेखन अंजली
Mar 08, 2020
03:00 pm

क्या है खबर?

मौसम की तरह फैशन ट्रेंड में भी बदलाव आते रहते हैं, जिसके प्रति हर कोई कॉन्शियस रहता है। आमतौर पर पुराने फैशन ट्रेंड आजकल के लोगों को पसंद नहीं आते, लेकिन ऐसे बहुत से फैशन ट्रेंड हैं जो पहले के जैसे ही हैं और कुछ में थोड़ा बदलाव आया है। ऐसे में आज हम आपको उन पुराने फैशन ट्रेंड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो फिर से फैशन का हिस्सा बन रहे हैं। आइए जानें।

# 1, 2

ओवरसाइज्ड ब्लेजर्स और ऑफ-शोल्डर ड्रेसेस

ओवरसाइज्ड ब्लेजर्स: 80 के दशक के फैशन ट्रेंड में शामिल ओवरसाइज्ड ब्लेजर्स आज के फैशन ट्रेंड में सुपरकूल स्टाइल के रूप में वापस आए हैं। ये ब्लेज़र्स बड़े और खुले होते हैं जो आपको बोहो लुक देने के लिए हल्के रंग ट्रेंडिंग हैं। ऑफ-शोल्डर ड्रेसेस: ऑफ-शोल्डर ड्रेसेस का फैशन इन दिनों बेहद प्रसिद्ध हैं, क्योंकि यह ड्रेसेस आपको क्लासी लुक देने में मदद कर सकती हैं। ऑफ-शोल्डर ड्रेसेस में पिंक, पीच, व्हाइट जैसे कलर्स बहुत पसंद किए जा रहे हैं।

#3, 4

रफल टॉप्स और वेलवेट ड्रेसेस

रफल टॉप्स: रफल टॉप्स 80 के दशक में एक ट्रेंडिंग टॉप था जो आज के फैशन ट्रेंड में भी छाया हुआ है। खास बात तो यह है कि आज के फैशन भरे दौर में रफल टॉप्स को विभिन्न रूपों में कैरी किया जा रहा है। वेलवेट ड्रेसेस: इन दिनों वेलवेट ड्रेसेस बहुत बोल-बोला हैं, क्योंकि नए ट्रेंड में इनमें कलर कॉम्बिनेशन, डिजाइन के साथ एक्सपेरिमेंट भी खूब किए गए हैं इसलिए खास मौके के लिए यह एकदम परफेक्ट ड्रेसेस हैं।

Advertisement

#5, 6

बेल बॉटम्स पैंट्स और हाई वेस्ट जींस

बेल बॉटम्स पैंट्स: पुराने फैशन ट्रेंड में बेल बॉटम्स पैंट्स बहुत प्रसिद्ध थीं जो अज के फैशन का भी बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकी हैं। इसी वजह से अभिनेत्रियां भी इसे पहने बिना नहीं रह पाई। आजकल इन पैंट्स में कई तरह के डिजाइनस उपलब्ध हैं। हाई वेस्ट जींस: आजकल हाई वेस्ट का चलन भी कुछ कम नहीं है, इसलिए लड़कियां कॉलेज और ऑफिस लुक को परफेक्ट बनाने के लिए यह जींस ज्यादा कैरी कर रही हैं।

Advertisement

#7, 8

चंकी स्नीकर्स और गोल फ्रेम चश्मा

चंकी स्नीकर्स: चंकी स्नीकर हर तरह के कपड़ों के साथ मेचिंग करके पहने जा सकते हैं, शायद इसीलिए यह शानदार तरीके से नए फैशन ट्रेंड का हिस्सा बन रहे हैं। आप उन्हें कपड़े, स्कर्ट, डेनिम जींस, शॉर्ट्स आदि के साथ आसानी से पेयर कर सकती हैं। गोल फ्रेम चश्मा: प्रसिद्ध गायक जॉन लेनन की पसंद गोल फ्रेम चश्मा अभी तक फैशन ट्रेंड में अपनी जगह बनाए हुए हैं, क्योंकि यह आपको फंकी लुक देने में मदद कर सकते हैं।

Advertisement