डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में किसको मिला न्योता, क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे शामिल?
क्या है खबर?
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। राजधानी वॉशिंगटन डीसी में होने वाले इस समारोह के लिए देश-दुनिया की कई हस्तियों को आमंत्रित किया गया है।
हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर अतिथियों की सूची सामने नहीं आई है, लेकिन अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चीन, अर्जेंटीना, इटली और हंगरी समेत कई देशों के नेताओं को न्योता भेजा जा चुका है।
चीन
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग
CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। ट्रंप की ट्रांजिशन टीम ने इसकी पुष्टि की है।
चीन के साथ चल रहे अमेरिका के टकराव को देखते हुए इसे अहम कदम माना जा रहा है। हालांकि, अभी ये निश्चित नहीं है कि जिनपिंग समारोह में शामिल होंगे या नहीं।
खबर है कि जिनपिंग अपने 2 प्रतिनिधियों को समारोह में भेज सकते हैं।
इटली
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी
CNN ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी को भी समारोह का निमंत्रण मिला है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मेलोनी व्यक्तिगत रूप से समारोह में शामिल भी हो सकती हैं।
इससे पहले 5 जनवरी को मेलोनी अचानक से अमेरिका पहुंच गई थीं और मार-ए-लागो में ट्रंप से मुलाकात की थी। इस यात्रा को ट्रंप के प्रति मेलोनी के समर्थन के रूप में देखा गया था।
अर्जेंटीना
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली
CBS न्यूज के अनुसार, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली भी 20 जनवरी के समारोह में शामिल होने जा रहे हैं। पिछले महीने राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की थी। माइली 2023 में राष्ट्रपति चुने गए थे और उनके ट्रंप के साथ अच्छे संबंध माने जाते हैं।
अल साल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले को भी आमंत्रित किया गया है। पिछले साल उनके शपथ ग्रहण में डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ने शिरकत की थी।
अन्य नेता
इन नेताओं के पास भी पहुंचा न्योता
CBS न्यूज ने सूत्रों के हवाले से कहा कि हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान को भी कथित तौर पर निमंत्रण मिला है। हालांकि, उन्होंने अभी समारोह में शामिल होने या न होने की पुष्टि नहीं की है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की को भी कथित तौर पर आमंत्रित किया गया है। उन्होंने भी अपनी मौजूदगी को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। यूक्रेन युद्ध को देखते हुए जेलेंस्की के शामिल होने पर सबकी नजरें हैं।
भारतीय प्रधानमंत्री
क्या भारतीय प्रधानमंत्री को आया है बुलावा?
अभी तक भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समारोह का न्योता नहीं मिला है। किसी भी आधिकारिक प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि नहीं की है। अंतरराष्ट्रीय समाचार पत्रों की रिपोर्ट्स में भी प्रधानमंत्री मोदी का नाम नहीं है।
आमंत्रण से जुड़े सवाल पर 7 जनवरी को विदेश मंत्रालय ने कहा था, "जहां तक आपके विशिष्ट प्रश्न का सवाल है, अगर कोई प्रगति होती है तो हम निश्चित रूप से आपको सूचित करेंगे।"
खर्च
समारोह में कितना आएगा खर्च?
ट्रंप की इनोगरल समिति ने बताया कि सारे VIP टिकट बिक चुके हैं। कार्यक्रम के लिए समिति के पास अब तक करीब 1,400 करोड़ रुपये जुटाए जा चुके हैं।
अनुमान है कि ट्रंप के शपथग्रहण समारोह पर जो बाइडन के समारोह की तुलना में 3 गुना ज्यादा खर्च आ सकता है।
समारोह के लिए ओपन AI के सैम ऑल्टमैन ने 8.5 करोड़ रुपये और अमेजन ने 17 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है।