प्रधानमंत्री मोदी के रूस दौरे से अमेरिका नाराज, यात्रा टालने की अपील की थी- रिपोर्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में रूस की यात्रा की थी। अब खबर है कि अमेरिका के कई वरिष्ठ अधिकारी और बाइडन प्रशासन इससे नाराज है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी मोदी की रूस यात्रा के समय को लेकर नाराज हैं, क्योंकि ये ऐसे वक्त हुई थी, जब वॉशिंगटन में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) का शिखर सम्मेलन भी हो रहा था।
अमेरिका ने की थी यात्रा टालने की अपील
वाशिंगटन पोस्ट ने दावा किया है कि अमेरिका ने प्रधानमंत्री मोदी से रूस का दौरा न करने की अपील की थी। रिपोर्ट में अमेरिकी प्रशासन के सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि विदेश उपसचिव कर्ट कैंपबेल ने जुलाई के शुरुआत में भारतीय विदेश सचिव विनय क्वात्रा से संपर्क किया था और उम्मीद जताई थी कि प्रधानमंत्री मोदी रूस यात्रा कुछ दिन के लिए टाल दें, क्योंकि ये NATO शिखर सम्मेलन के साथ ही हो रही थी।
बाइडन प्रशासन के लिए 'कठिन और असुविधाजनक' थी यात्रा
अमेरिकी अधिकारियों ने चिंता व्यक्त की है कि यूक्रेन युद्ध के बाद प्रधानमंत्री मोदी की पहली रूस यात्रा से अमेरिकी सरकार के भीतर और बाहर दोनों ओर से भारत-अमेरिका के घनिष्ठ संबंधों को लेकर आलोचना हो रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी अधिकारियों ने माना है कि यह यात्रा बाइडन प्रशासन के लिए 'कठिन और असुविधाजनक' थी। हालांकि, भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस मामले पर अभी तक कुछ नहीं कहा है।
अमेरिकी राजदूत ने भी की थी आलोचना
भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने भी एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बैठक की आलोचना करते हुए कहा था कि भारत को अमेरिका की दोस्ती को हल्के में नहीं लेना चाहिए। उन्होंने कहा था, "भारत अपना भविष्य अमेरिका के साथ देखता है, अमेरिका अपना भविष्य भारत के साथ देखता है। रूस चीन के करीब होता जा रहा है। वो कभी भी भारत के बजाय चीन का पक्ष लेगा।"
2 दिवसीय रूस दौरे पर थे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी 8 और 9 जुलाई को 2 दिवसीय रूस दौरे पर गए थे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने रूस को भारत का सदाबहार मित्र बताया था और पुतिन की विशेष सराहना की थी। रूस ने मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया था। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच यूक्रेन युद्ध, भारत-रूस द्विपक्षीय संबंध समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई थी। मोदी ने पुतिन को गले भी लगाया था, जिसकी तस्वीर खूब चर्चित हुई थी।