राजस्थान: भीलवाड़ा में दो युवकों पर हमले के बाद हालात तनावपूर्ण, इंटरनेट बंद
क्या है खबर?
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के सांगानेर इलाके में दो युवकों पर हुए हमले के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए हैं।
दोनों युवक बुधवार रात को एक शादी समारोह में खाना खा रहे थे, तभी अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया और उनकी बाइक को भी जला दिया गया।
घटना के बाद प्रशासन ने हालात बिगड़ने से रोकने के लिए जिले में 24 घंटों के लिए इंटरनेट बंद कर दिया है।
हंगामा
घटना के बाद हुआ हंगामा
हमले के बाद जब घायलों को अस्पताल ले जाया जाने, लगा तब कुछ लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इतने में पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझाकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
जिलाधिकारी आशीष मोदी ने कहा कि दोनों घायल खतरे से बाहर हैं और उनकी सेहत स्थिर बनी हुई है। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
बयान
"हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा"
मोदी ने बताया, "हम मामले की जांच कर रहे हैं। आसपास लगे CCTV फुटेज की भी जांच की जा रही है। एक व्यक्ति को मामूली चोट आई है, जबकि दूसरे के सिर में हल्की चोट लगी है।" उन्होंने कहा कि हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा।
जानकारी
अति संवेदनशील इलाकों में आता है सांगानेर
भीलवाड़ा का सांगानेर अतिसंवेदनशील इलाकों में शामिल है और यही वजह है कि घटना के तुरंत बाद पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। हालात पर नियंत्रण रखने के लिए इलाके में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है और गश्ती बढ़ाई गई है।
प्रशासन ने लोगों से शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग देने की अपील की है।
यह घटना ऐसे समय हुई है, जब जोधपुर में ईद पर हुई हिंसा के चलते तनाव कायम है।
जानकारी
जोधपुर में क्या हुआ था?
सोमवार को ईद की पूर्व संख्या पर जालौरी गेट पर झंडा लगाने को लेकर दो समुदाय आपस में भिड़ गए थे। यहां एक समुदाय ने अपने झंडे लगाए हुए थे, जिनका दूसरे समुदाय के लोगों ने विरोध किया और ये झंडे हटाकर अपने समुदाय के झंडे लगा दिए।
इससे दोनों पक्षों में लड़ाई हो गई जो जल्द ही पथराव और तोड़फोड़ में तब्दील हो गई।
पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया, लेकिन ईद की सुबह फिर दोनों समुदाय भिड़ गए।
सांप्रदायिक हिंसा
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
बीते कुछ दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों में सांप्रदायिक हिंसा की कई घटनाएं हुई हैं। रामनवमी के दिन गुजरात, मध्य प्रदेश, बंगाल और झारखंड में सांप्रदायिक हिंसा हुई थी।
इसके बाद दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में दो समुदायों की बीच टकराव के बाद हालात बेकाबू हो गए थे।
राजस्थान की बात करें तो यहां भी बीते कई दिनों से हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं और कई जगह कर्फ्यू लगाया गया था। भाजपा इसे लेकर हमलावर बनी हुई है।