
राजस्थान: ईद से पहले जोधपुर में दो समुदायों में झड़प, बंद किया गया इंटरनेट
क्या है खबर?
राजस्थान के जोधपुर में ईद की पूर्व संध्या पर दो समुदायों में झंडा लगाने को लेकर झड़प होने की खबर है।
कल रात की इस घटना में दोनों पक्ष एक-दूसरे के सामने आ गए और पथराव और तोड़फोड़ की। आज सुबह भी पथराव होने की खबर है।
पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हल्के बल का प्रयोग किया और ईद के दिन शहर में माहौल खराब न हो, इसलिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
विवाद
कैसे शुरू हुआ विवाद?
घटना जालोरी गेट स्थित बालमुकंद बिस्सा सर्कल की है। यहां एक समुदाय ने अपने झंडे और बैनर लगाए हुए थे, जिनका दूसरे समुदाय के लोगों ने विरोध किया और रात को नारेबाजी करते हुए ये झंडे हटाकर अपने समुदाय के झंडे लगा दिए।
इससे दोनों पक्षों में बहस हो गई जो देखते ही देखते पथराव और हाथापाई में तब्दील हो गई। कुछ उपद्रवियों ने आसपास खड़ी गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए।
कार्रवाई
पुलिस ने लाठीचार्ज करके नियंत्रित की स्थिति
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाठीचार्ज करके उपद्रवियों को तितर-बितर किया। पुलिस की तरफ से आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए।
रात को स्थिति नियंत्रण में आने के बाद जब सुबह एक बार फिर से दोनों समुदाय भिड़ गए तो पुलिस ने फिर से उन पर लाठीचार्ज किया।
पुलिस के अनुसार, अभी मौके पर तनाव है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में बनी हुई है। इलाके में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है।
अपील
इंटरनेट सेवाएं निलंबित, लोगों से शांति बनाए रखने की अपील
अफवाहों से स्थिति खराब न हो, इसलिए जिला प्रशासन ने शहर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। रात को 1 बजे ये सेवाएं बंद की गईं।
प्रशासन ने दोनों समुदाय के लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने और शांति से त्योहार मनाने की अपील भी की है।
आज सुबह ईद की नमाज के लिए सुरक्षा व्यवस्था सख्त रखी गई और जालोरी गेट पर भारी बल में पुलिस की मौजूदगी में नमाज पढ़ी गई।
सरकार का रुख
मुख्यमंत्री ने लोगों से की भाईचारा बनाए रखने की अपील
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर लोगों से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील की है।
उन्होंने कहा, 'जालौरी गेट, जोधपुर पर दो गुटों में झड़प से तनाव पैदा होना दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन को हर कीमत पर शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। जोधपुर, मारवाड़ की प्रेम एवं भाईचारे की परंपरा का सम्मान करते हुए मैं सभी पक्षों से मार्मिक अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें एवं कानून-व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।'
सांप्रदायिक हिंसा
पिछले महीने त्योहारों के मौके पर हुई थी सांप्रदायिक हिंसा
बता दें कि हाल ही में देशभर में त्योहारों के मौके पर हिंसा हुई है। 10 अप्रैल को रामनवमी के मौके पर देश के कई हिस्सों से सांप्रदायिक हिंसा की खबरें सामने आई थीं। मध्य प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल और झारखंड के कई इलाकों में शोभायात्रा पर पथराव के बाद हिंसा भड़क गई थीं।
इसके बाद 16 अप्रैल को दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी।