
CBI को सौंपी जाएगी सोनाली फोगाट की मौत की जांच, गोवा के मुख्यमंत्री ने किया ऐलान
क्या है खबर?
भाजपा नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंपी जाएगी।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने आज इस संबंध में महत्वपूर्ण ऐलान करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार और फोगाट के परिजनों के लगातार मांग के बाद उन्होंने मामले की जांच CBI को सौंपने का फैसला लिया है।
वह इसके लिए आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखेंगे जिनके अंतर्गत CBI आती है।
बयान
सावंत ने अपने बयान में क्या कहा?
प्रमोद सावंत ने मामले पर बयान जारी करते हुए कहा, "हमने सोनाली फोगाट की मौत से संबंधित मामले की जांच CBI को सौंपने का फैसला लिया है। हमें हमारी पुलिस पर पूरा भरोसा है, लेकिन हमें हरियाणा सरकार और उनके परिवार से लगातार अनुरोध प्राप्त हो रहा है कि मामले की जांच CBI को सौंपी जाए। उनकी बेटी ने भी यही मांग की है। मैं आज बाद में इस संबंध में गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखूंगा।"
मांग
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने सावंत से की थी मामला CBI को सौंपने की मांग
बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रमोद सावंत से फोन पर बात करते हुए उनसे फोगाट की मौत की CBI जांच कराने की मांग की थी।
उनसे बातचीत के बाद सावंत ने कहा था कि अगर जरूरत पड़ती है तो इस मामले को CBI को सौंपा जा सकता है और राज्य सरकार इसके लिए तैयार है।
मामले में फोगाट के सहयोगियों के खिलाफ हत्या का मामला भी दर्ज किया गया है।
पृष्ठभूमि
22 अगस्त को गोवा में हुई थी सोनाली फोगाट की मौत
22 अगस्त की रात को गोवा में सोनाली फोगाट की मौत हो गई थी। शुरुआत में बताया गया कि हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई है।
हालांकि, उनके परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताते हुए कई आरोप लगाए और CBI जांच की मांग की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी सामने आया कि उनके शरीर पर नुकीली चीजों से प्रहार किया गया था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद गोवा पुलिस ने फोगाट के दो सहयोगियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया।
आरोप
परिजनों ने क्या आरोप लगाए हैं?
फोगाट की मौत के बाद से ही उनके परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। उनके परिजनों ने आरोप लगाया है कि हत्या से पहले फोगाट को ड्रग्स दिए गए थे और उनका यौन उत्पीड़न किया गया।
गोवा पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि एक पार्टी के दौरान सोनाली को पानी में मिलाकर जबरन ड्रग्स दी गई थी।
गिरफ्तार हो चुके सुधीर सांगवान पर फोगाट को ड्रग्स देने का आरोप लगा है।
सोनाली फोगाट का करियर
न्यूजबाइट्स प्लस
सोनाली फोगाट ने 2006 में हिसार दूरदर्शन के एंकर के तौर पर अपने प्रोफेशनल करियर की शुरूआत की थी। दो साल बाद 2008 में वह भाजपा में शामिल हो गईं।
सोनाली एक चर्चित कंटेंट क्रिएटर थीं और टिकटॉक पर उनके वीडियोज पर लाखों व्यूज आते थे। उन्होंने कुछ हरियाणवी फिल्मों, म्यूजिक वीडियोज और 'बिग बॉस' में भी काम किया था।
2019 हरियाणा विधानसभा चुनाव में वह भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ी थीं, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।