
सोनाली फोगाट मौत: परिजनों ने जताई साजिश की आशंका, CBI जांच की मांग
क्या है खबर?
हरियाणा भाजपा की नेता और अभिनेत्री सोनाली फोगाट के परिवार ने गोवा में उनकी मौत पर सवाल खड़े किए हैं और मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से जांच की मांग की है।
उनकी बहन ने कहा कि उनके परिवार को नहीं लगता कि सोनाली की मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई है और सोनाली ने मौत से पहले फोन पर उनके खिलाफ साजिश होने की तरफ संकेत किया था।
पृष्ठभूमि
सोमवार रात को हुआ था सोनाली का निधन
टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट का सोमवार रात 42 साल की उम्र में गोवा में निधन हो गया था। वह अपने स्टाफ के साथ यहां आई हुई थीं और बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था।
शुरूआत जांच में दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी मौत होने की बात सामने आई है। इसकी पुष्टि के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
सवाल
सोनाली की बहन बोलीं- उन्हें दिल का दौरा नहीं पड़ सकता
मौत की जानकारी मिलने के बाद से ही सोनाली के परिजन दिल के दौरे से उनकी मौत के दावे पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
सोनाली की बहन रमन ने कहा, "मेरी बहन को दिल का दौरा नहीं पड़ सकता। वह बहुत फिट थीं। हम CBI से उचित जांच कराने की मांग करते हैं। मेरा परिवार ये स्वीकार करने के तैयार नहीं है कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। उन्हें ऐसी कोई मेडिकल दिक्कत नहीं थी।"
दावा
सोनाली ने मां को फोन कर जताई थी साजिश की आशंका- रमन
रमन ने हिसार में रिपोर्टर्स को बताया कि मौत से पहले सोनाली ने उनकी मां को फोन किया था और कहा था कि खाना खाने के बाद वह ठीक महसूस नहीं कर रही हैं।
समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, उन्होंने कहा, "सोनाली ने कहा कि उन्हें बेचैनी हो रही है। उन्हें महसूस हुआ कि जैसे कुछ सही नहीं है, जैसे उनके खिलाफ कोई साजिश हो रही है। बाद में सुबह उनकी मौत की खबर मिली।"
बयान
सोनाली ने रमन को कॉल कर भी जताई थी कुछ गड़बड़ होने की आशंका
समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए रमन ने कहा, "मुझे मौत से पहले वाली शाम को सोनाली की कॉल आई थी। उसने कहा कि वह व्हाट्सऐप पर बात करना चाहती है और कहा कि कुछ गड़बड़ चल रही है... बाद में उसने कॉल काट दिया और फिर फोन नहीं उठाया।"
गोवा पुलिस प्रमुख जसपाल सिंह ने कहा कि सोनाली की मौत में कोई साजिश नहीं पाई गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।
जानकारी
सोनाली के पति की भी हुई थी दिल का दौरा पड़ने से मौत
गौरतलब है कि सोनाली के पति संजय फोगाट की भी 2016 में दिल का दौरा पड़ने की वजह से मौत हुई थी। उन्हें हिसार स्थित उनके घर पर दिल का दौरा पड़ा था। सोनाली तब मुंबई थीं और रातोंरात हिसार पहुंचीं।
सोनाली फोगाट का करियर
न्यूजबाइट्स प्लस
सोनाली फोगाट ने 2006 में हिसार दूरदर्शन के एंकर के तौर पर अपने प्रोफेशनल करियर की शुरूआत की थी। दो साल बाद 2008 में वह भाजपा में शामिल हो गईं।
सोनाली एक चर्चित कंटेंट क्रिएटर थीं और टिकटॉक पर उनके वीडियोज पर लाखों व्यूज आते थे। उन्होंने कुछ हरियाणवी फिल्मों, म्यूजिक वीडियोज और 'बिग बॉस' में भी काम किया था।
2019 हरियाणा विधानसभा चुनाव में वह भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ी थीं, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।