सोनाली फोगाट मौत: CBI जांच के लिए गोवा हाई कोर्ट जाएगा परिवार
भाजपा नेता और टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट का परिवार उनकी मौत की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से जांच कराने के लिए हाई कोर्ट जा सकता है। सोनाली के भतीजे विकास सिंह ने कहा कि उनका परिवार CBI जांच के लिए गोवा हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करेगा। सोनाली का परिवार उनकी मौत के बाद से ही मामले में साजिश की आशंका जता रहा है और मौत की CBI जांच की मांग कर रहा है।
22 अगस्त को गोवा में हुई थी सोनाली फोगाट की मौत
22 अगस्त की रात को गोवा में सोनाली फोगाट की मौत हो गई थी। शुरुआत में बताया गया कि हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई है। हालांकि, उनके परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताते हुए कई आरोप लगाए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी सामने आया कि उनके शरीर पर नुकीली चीजों से प्रहार किया गया था। गोवा पुलिस ने इस मामले में फोगाट के दो सहयोगियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
परिजनों ने क्या आरोप लगाए हैं?
फोगाट की मौत के बाद से ही उनके परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। उनके परिजनों ने आरोप लगाया है कि हत्या से पहले फोगाट को ड्रग्स दिए गए थे और उनका यौन उत्पीड़न किया गया। गोवा पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि एक पार्टी के दौरान सोनाली को पानी में मिलाकर जबरन ड्रग्स दी गई थी। गिरफ्तार हो चुके सुधीर सांगवान पर फोगाट को ड्रग्स देने का आरोप लगा है।
हत्या के लिए दी गई थी ड्रग्स की ओवरडोज
गोवा पुलिस के सूत्रों के अनुसार, सुधीर ने सोनाली की करोड़ों की संपत्ति हड़पने के लिए उनकी हत्या की साजिश रची थी। इसी साजिश के तहत वह सोनाली को गुड़गांव से गोवा लेकर गया था। इसके लिए उसने शूटिंग का बहाना बनाया था, ताकि वहां ले जाकर उनकी हत्या की जा सके। सुधीर ने यह भी बताया कि सोनाली की हत्या के मकसद से उसे ड्रग्स का ओवरडोज दिया गया था और इसमें उसने सुखविंदर की मदद ली थी।
CBI जांच के लिए तैयार होने की बात कह चुके हैं मुख्यमंत्री
CBI जांच की परिवार की मांग को देखते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से बात की थी। उनसे पूछताछ के बाद सावंत ने कहा था कि अगर जरूरत पड़ती है तो इस मामले को CBI को सौंपा जा सकता है और राज्य सरकार इसके लिए तैयार है। मामले की जांच के लिए गोवा पुलिस की एक टीम आज गुरुग्राम भी जाएगी और परिजनों की मौजूदगी में सोनाली के एक फ्लैट को खोलेगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
सोनाली फोगाट ने 2006 में हिसार दूरदर्शन के एंकर के तौर पर अपने प्रोफेशनल करियर की शुरूआत की थी। दो साल बाद 2008 में वह भाजपा में शामिल हो गईं। सोनाली एक चर्चित कंटेंट क्रिएटर थीं और टिकटॉक पर उनके वीडियोज पर लाखों व्यूज आते थे। उन्होंने कुछ हरियाणवी फिल्मों, म्यूजिक वीडियोज और 'बिग बॉस' में भी काम किया था। 2019 हरियाणा विधानसभा चुनाव में वह भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ी थीं, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।