श्रद्धा हत्याकांड: आरी से किए गए थे शव के टुकड़े, ऑटोप्सी रिपोर्ट में खुलासा
दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड में अब नई जानकारी सामने आई है। श्रद्धा की हड्डियों की ऑटोप्सी से पता चला है कि आरोपी ने उसे आरी से काटा था। आरोपी आफताब पूनावाला पर पहले से ही ये आरोप लग रहे हैं कि उसने आरी से श्रद्धा की लाश के टुकड़े किए थे। अब हड्डियों की ऑटोप्सी रिपोर्ट से इसकी पुष्टि हो चुकी है। मामले की जांच कर रही पुलिस के लिए यह एक अहम सबूत साबित हो सकता है।
क्या है श्रद्धा हत्याकांड?
पिछले साल दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। श्रद्धा की हत्या के आरोप उसके लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला पर लगे हैं। जांच में सामने आया है कि आफताब ने शादी का दबाव बनाने पर श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव के 35 टुकड़े कर फ्रीज में रख दिए। पकड़े जाने से बचने के लिए वह इन टुकड़ों को अलग-अलग स्थानों पर फेंकता था।
जंगल में मिली थी श्रद्धा की हड्डियां और बाल
बीते सप्ताह दिल्ली पुलिस ने बताया था कि महरौली के जंगलों से मिले बाल और हड्डियों की DNA रिपोर्ट आ गई है। इसमें पुष्टि हुई है कि ये बाल और हड्डियां श्रद्धा की हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया था कि हड्डी के एक टुकड़े और बालों के गुच्छों का मिलान श्रद्धा के पिता और उसके भाई के नमूनों से हो गया है। इसके बाद हड्डियों की ऑटोप्सी के लिए दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भेजा गया था।
आरोपी के खिलाफ पुख्ता होते जा रहे हैं सबूत
श्रद्धा की हत्या के आरोपी आफताब ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। इसके अलावा उसके खिलाफ मिल रहे सबूत भी लगातार पुख्ते होते जा रहे हैं। उनके फ्लैट से मिले खून के धब्बों का सैंपल भी श्रद्धा के खून से मैच कर गया है। इसके अलावा पुलिस को बीते महीने एक ऑडियो क्लिप मिली थी, जिसमें आरोपी को श्रद्धा के साथ लड़ते हुए सुना जा सकता है। इस क्लिप को पुलिस अहम सबूत मान रही है।
आरोपी की न्यायिक हिरासत बढ़ी
10 जनवरी को जेल में बंद आफताब की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई थी। इससे पहले न्यायिक हिरासत की अवधि को 6 जनवरी से 10 जनवरी तक बढ़ाया गया था। बता दे कि आफताब जेल नंबर चार की सेल नंबर 15 में दो अन्य कैदियों के साथ बंद है। वह कभी-कभी वह अकेले शतरंज खेलता है। उसने अदालत से कानून की किताबें मुहैया कराने की मांग की थी, जिसे मान लिया गया है।