श्रद्धा हत्याकांड: पुलिस के सामने कई चुनौतियां, अभी तक बरामद नहीं हुआ फोन और हथियार
दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड में पुलिस के सामने कई चुनौतियां खड़ी हैं। पुलिस अभी तक श्रद्धा का सिर, उसकी हत्या में इस्तेमाल हुआ हथियार और उसका मोबाइल फोन समेत कई चीजें बरामद नहीं कर पाई है। दूसरी तरफ आरोपी आफताब पूनावाला पुलिस को गुमराह कर जांच की दिशा भटकाने की कोशिश कर रहा है। इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस उसका नार्को टेस्ट कराने की तैयारी में है। आइये जानते हैं कि अभी तक जांच कहां पहुंची है।
क्या है श्रद्धा हत्याकांड?
दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। श्रद्धा की हत्या के आरोप उसके लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला पर लगे हैं। जांच में सामने आया है कि आफताब ने शादी का दबाव बनाने पर श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव के 35 टुकड़े कर फ्रीज में रख दिए। पकड़े जाने से बचने के लिए वह इन टुकड़ों को अलग-अलग स्थानों पर फेंकता था।
पुलिस को बरामद करनी हैं ये चीजें
पुलिस अभी तक श्रद्धा का सिर, उसका मोबाइल, फोन, हत्या में इस्तेमाल हुआ हथियार और 18 मई (हत्या का दिन) को दोनों के पहने कपड़े बरामद नहीं कर पाई है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने ये कपड़े कचरे की गाड़ी में फेंके थे। वहीं मोबाइल फोन को लेकर भी आफताब अलग-अलग बातें कर रहा है। दिल्ली पुलिस उसे निशानदेही के लिए उन स्थानों पर ले जा रही है, जहां उसने लाश के टुकड़े फेंके थे।
पुलिस के हाथ लगे हैं ये सबूत
पुलिस को जंगल में उस जगह 10-13 हड्डियां मिली हैं, जहां आफताब ने लाश के टुकड़े फेंकने का दावा किया था। इन्हें फॉरेंसिंक जांच के लिए भेजा गया है। जिस घर में श्रद्धा और आफताब रहते थे, उसके किचन में खून के धब्बे मिले हैं। इनके सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं। आफताब के घर का 300 रुपये का पानी का बिल बकाया है। माना जा रहा है कि सबूत मिटाने के लिए उसने पानी इस्तेमाल किया था।
श्रद्धा के सामानों से भरा बैग मिला
पुलिस को श्रद्धा के सामानों से भरा बैग मिला है, लेकिन अभी तक परिवार से इसकी पहचान होना बाकी है। आफताब चाकू के घाव का इलाज कराने के लिए एक डॉक्टर के पास गया था। डॉक्टर ने बताया कि आफताब बेचैन था और उसने कहा कि फल काटते समय उसे यह चोट आई है। श्रद्धा की हत्या के बाद आफताब ने उसके बैंक अकाउंट से 54,000 रुपये ट्रांसफर किए थे।
CCTV फुटेज में दिखा आरोपी
बुधवार को पुलिस के हाथ कुछ CCTV फुटेज लगी है, जिसमें आरोपी को देखा जा सकता है। एक अधिकारी ने बताया कि फुटेज में आरोपी की हलचल दिख रही है, लेकिन वह क्या कर रहा है, यह साफ नहीं है।
क्या पैसा बना विवाद की वजह?
पूछताछ के दौरान आफताब ने बताया कि पिछले कुछ समय से पैसों को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा है। दोनों अपनी नौकरी छोड़ने के बाद हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड गए और फिर वहां से दिल्ली आकर 9,000 रुपये प्रति माह के किराए पर फ्लैट लिया था। आफताब ने श्रद्धा के कहने पर मुंबई से सामान लाने से मना कर दिया था और वह उससे फ्लैट खाली करने को भी कह रहा था।