श्रद्धा वॉल्कर के ही थे जंगल में मिले बाल और हड्डी, DNA जांच में हुई पुष्टि
दिल्ली के महरौली इलाके में हुए श्रद्धा वाकर हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने नया खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक, जंगल में मिले बाल और हड्डी के नमूनों की DNA रिपोर्ट आ गई है और इसमें यह पुष्टि हुई है कि ये श्रद्धा के ही थे। पुलिस को यह रिपोर्ट बुधवार को मिली। इन नमूनों को दिल्ली पुलिस ने महरौली के जंगलों के अलावा गुरुग्राम से भी बरामद किया था।
श्रद्धा के पिता और भाई से मैच हुआ नमूनों का DNA
विशेष पुलिस आयुक्त सागर प्रीति हुड्डा के मुताबिक, जिन बाल और हड्डी के नमूनों के DNA निष्कर्ष नहीं निकल रहे थे, उन्हें हैदराबाद के DNA फिंगरप्रिंट और डायग्नोस्टिक केंद्र (CDFD) पर माइटोकॉन्ड्रियल प्रोफाइलिंग के लिए भेजा गया था। उन्होंने बताया कि हड्डी के एक टुकड़े और बालों के गुच्छों का मिलान श्रद्धा के पिता और उसके भाई के नमूनों से हो गया है। अब हड्डियां AIIMS दिल्ली में मेडिकल बोर्ड के पास ऑटोप्सी के लिए भेजी जाएंगी।