एयर इंडिया की नई दिल्ली-सिडनी फ्लाइट में भीषण टर्बुलेन्स, कई यात्री हुए घायल
एयर इंडिया की नई दिल्ली से सिडनी जा रही एक फ्लाइट को मंगलवार को आसमान में भीषण टर्बुलेन्स का सामना करना पड़ा। बुधवार को सामने आई जानकारी में इस घटना के बारे में पता चला है। टर्बुलेन्स के कारण विमान में सवार कई यात्री घायल भी हो गए, जिन्हें सिडनी एयरपोर्ट पर चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाई गई। हालांकि, किसी भी यात्री को अस्पताल में भर्ती कराने की आवश्यकता नहीं पड़ी।
घायल यात्रियों को विमान में दिया गया प्राथमिक उपचार- अधिकारी
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के एक अधिकारी ने PTI को बताया, "विमान में सवार 7 लोगों को मामूली मोच आई थी। चालक दल ने यात्रियों में शामिल एक डॉक्टर और एक नर्स की सहायता से विमान में मौजूद प्राथमिक चिकित्सा किट से सभी घायलों को प्राथमिक उपचार प्रदान किया।" अधिकारी ने आगे बताया कि सिडनी एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के प्रबंधक ने यात्रियों के आगमन पर चिकित्सा सहायता की भी व्यवस्था की थी।
एयर इंडिया ने घटना को लेकर क्या कहा?
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा, "16 मई को नई दिल्ली से सिडनी जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI302 में टर्बुलेन्स के कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा, "विमान सिडनी में सुरक्षित रूप से उतरा और तीन यात्रियों को चिकित्सा सहायता दी गई, जिनमें से किसी को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं थी। घटना के बारे में संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया था।"
क्यों होता है विमान में टर्बुलेन्स?
बता दें कि हवाई यात्रा के दौरान लोगों को विमान में कई बार टर्बुलेन्स का सामना करना पड़ता है। कई मौकों पर यह टर्बुलेन्स काफी तेज होते हैं और यात्रियों को चोट पहुंचने की संभावना रहती है। आसमान में उड़ान के दौरान विमान में कई कारणों के चलते टर्बुलेन्स हो सकता है, जिसमें से प्रमुख कारण मौसम होता है। आसमान में बिजली कड़कने और बारिश के दौरान विमान में टर्बुलेन्स पैदा हो सकता है।
कई विवादों में घिरी है एयर इंडिया
DGCA ने हाल ही में एयर इंडिया की दुबई-नई दिल्ली फ्लाइट के दौरान महिला मित्र को कॉकपिट में बुलाने के मामले में एयरलाइन पर 30 लाख का जुर्माना लगाया था, वहीं पायलट को 3 महीने के लिए निलंबित कर दिया गया था। इससे पहले एयर इंडिया पी-गेट के कारण भी विवादों में रही थी। इसमें पिछले साल नवंबर में अमेरिका से भारत आ रही न्यूयॉर्क-नई दिल्ली फ्लाइट में एक सहयात्री ने बुजुर्ग महिला पर शराब पीकर पेशाब कर दिया था।