#NewsBytesExplainer: सहारा समूह के निवेशक रिफंड के लिए आवेदन कैसे करें और कब तक मिलेंगे पैसे?
केंद्र सरकार ने मंगलवार को 'सहारा रिफंड पोर्टल' लॉन्च किया। इस पोर्टल के जरिये सहारा इंडिया की सहकारी समितियों से जुड़े 10 करोड़ से अधिक निवेशकों को उनके पैसे लौटाये जाने हैं। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा, "सहारा समूह की 4 सहकारी समितियों में फंसे जमाकर्ताओं के पैसे वापस करने की प्रक्रिया सहारा रिफंड पोर्टल के लॉन्च के साथ शुरू हो गई है।" आइए जानते हैं कि किसे इसका लाभ मिलेगा और रिफंड की पूरी प्रक्रिया क्या है।
समूह की किन सहकारी समितियों के निवेशकों को मिलेगा लाभ?
सहकारिता मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि सहारा इंडिया की 4 सहकारी समितियों के वास्तविक जमाकर्ताओं के पैसे वापस करने के लिए 'सहारा रिफंड पोर्टल' लॉन्च किया गया है। इसमें सहारा क्रेडिट सहकारी सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट सहकारी सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज सहकारी सोसाइटी लिमिटेड शामिल हैं। मंत्रालय ने कहा कि सहारा समूह की 4 सहकारी समितियों के 10 करोड़ निवेशकों को 9 महीने के भीतर पैसा लौटाया जाएगा।
आवेदन करने वाले निवेशकों को कितना रिफंड मिलेगा?
इस योजना के पहले चरण में जमाकर्ताओं को 10,000 रुपये तक का रिफंड मिलेगा और करीब 1.7 करोड़ जमाकर्ता लाभंवित होंगे। सभी जमाकर्ताओं को रिफंड के लिए अनिवार्य रूप से ऑनलाइन आवेदन करना होगा और कुछ मांगे गए दस्तावेज मुहैया कराने होंगे। सरकार ने यह घोषणा सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर की है, जिसमें सहारा-SEBI रिफंड खाते से 5,000 करोड़ रुपये सहकारी समितियों के पंजीकृत निवेशकों को हस्तांतरित करने का निर्देश दिया गया था।
सहारा समूह में कितने निवेशकों का पैसा फंसा है?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सहारा समूह की 4 सहकारी समितियों, सहारा क्रेडिट सहकारी सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट सहकारी सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज सहकारी सोसाइटी लिमिटेड में लगभग 2.5 करोड़ लोगों के 30,000 रुपये तक फंसे हुए हैं।
कैसे कर सकते हैं रिफंड के लिए ऑनलाइन आवेदन?
रिफंड के लिए जमाकर्ता cooperation.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें आवेदकों को सभी आवश्यक दस्तावेज भी ऑनलाइन ही अपलोड करने होंगे। इसके अलावा आवेदकों को आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर और एक बैंक खाते का विवरण भी देना होगा। आवेदन जमा करने के 30 दिनों के भीतर सहारा ग्रुप ऑफ सहकारी सोसाइटी द्वारा इस दावे को सत्यापित किया जाएगा। इस प्रक्रिया के बाद जमाकर्ताओं को उनके बैंक खाते में पैसा रिफंड मिल जाएगा।
आवेदन करने के कितने दिन बाद मिलेगा रिफंड?
सत्यापन प्रक्रिया के बाद 15 दिनों के भीतर आवेदकों को उनके दावे की स्थिति की सूचना उनके मोबाइल या पोर्टल पर प्राप्त होगी। इस पूरी प्रक्रिया के बाद लगभग 45 दिन में पैसा जमाकर्ताओं के बैंक खाते में ट्रांसफर होने की उम्मीद है। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि आवेदकों को एक ही आवेदन पत्र में चारों समितियों से संबंधित दस्तावेज अपलोड करने होंगे। यह ऑनलाइन आवेदन पूरी तरह से निशुल्क है।
क्या 10,000 रुपये से अधिक मिल सकता है रिफंड?
केंद्र सरकार के बाद रिफंड कोष में 5,000 करोड़ रुपये हैं और अभी सिर्फ 10,000 रुपये तक का ही रिफंड मिल सकता है। शाह ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट से सहारा-SEBI फंड से रिफंड कोष में अधिक धनराशि जारी करने का अनुरोध करेंगे, जिससे सहारा समूह में अधिक पैसा निवेश करने वाले लोगों को उनका पैसा वापस लौटाया जा सके। ऐसे में उम्मीद है कि योजना के अगले चरण में रिफंड की राशि बढ़ सकती है।