अमित शाह ने सहारा निवेशकों के लिए पोर्टल शुरू किया, 45 दिन में वापस मिलेगा पैसा
क्या है खबर?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को दिल्ली में सहारा इंडिया के निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए केंद्रीय पंजीयक-सहारा रिफंड पोर्टल की शुरुआत की।
इस मौके पर शाह ने कहा कि यह पहली बार है कि जमाकर्ताओं को ऐसे मामले में उनके रुपये वापस मिल रहे हैं, जिसमें कई सरकारी एजेंसियों ने संपत्तियां जब्त की हैं। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर पंजीकरण कराते ही निवेशकों को 45 दिन में उनका रिफंड मिल जाएगा।
राहत
अभी केवल 10,000 रुपये तक ही मिलेगा रिफंड
केंद्रीय मंत्री शाह ने बताया कि शुरुआत में जमाकर्ताओं को 10,000 रुपये का रिफंड मिलेगा। इसके बाद राशि बढ़ाई जाएगी।
5,000 करोड़ रुपये का कोष पहले चरण में 4 करोड़ लोगों को राहत देगा। इसमें 1.7 करोड़ जमाकर्ताओं को पूरी राहत मिलेगी क्योंकि उनका निवेश 10,000 रुपये ही है।
शाह ने बताया कि 5,000 करोड़ रुपये जमाकर्ताओं को देने के बाद फिर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और अधिक राशि जारी करने का अनुरोध करेंगे, ताकि बड़े जमाकर्ताओं का पूरा धन मिले।
विवाद
क्या है मामला?
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 29 जून को घोषणा की थी कि सहारा समूह की चारों सहकारी समितियों, सहारा क्रेडिट सहकारी सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट सहकारी सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज सहकारी सोसाइटी लिमिटेड के 10 करोड़ निवेशकों को 9 महीने के अंदर उनके रुपये लौटाए जाएंगे।
कोर्ट ने सहारा-SEBI रिफंड खाते से 5,000 करोड़ रुपये सहकारी समितियों के केंद्रीय पंजीयक (CRCS) हस्तांतरित करने का निर्देश दिया था।