
'कानून मानना ही होगा', BBC मुद्दे पर ब्रिटिश विदेश मंत्री को एस जयशंकर का जवाब
क्या है खबर?
ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली ने अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर के सामने ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कंपनी (BBC) के दफ्तरों पर हुए आयकर विभाग के सर्वे का मुद्दा उठाया।
इस पर जयशंकर ने क्लेवरी को कहा कि भारत में काम करने वाली सभी संस्थाओं को नियम-कानून का पूरी तरह से पालन करना ही होगा।
बता दें कि ब्रिटिश विदेश मंत्री G20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत आए हुए हैं।
बयान
नियम-कानून का पालन करना ही होगा- एस जयशंकर
ब्रिटिश विदेश मंत्री ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने एस जयशंकर के साथ द्विपक्षीय बैठक में BBC के नई दिल्ली और मुंबई स्थित कार्यालय पर हुई आयकर विभाग की छापेमारी का मुद्दा उठाया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पर भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर ने ब्रिटिश विदेश मंत्री क्लेवरली को स्पष्ट कहा कि भारत में काम कर रही संस्थाओं को प्रासंगिक कानून का पालन करना होगा।
ब्रिटेन संसद
ब्रिटिश संसद में भी उठा था मुद्दा
BBC के दफ्तरों पर छापेमारी का मुद्दा ब्रिटेन की संसद में भी उठा था। तब डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी के सांसद जिम शैनन ने कहा था, "ये बिल्कुल स्पष्ट है कि BBC पर हुई कार्रवाई धमकाने के लिए की गई थी। इसे भारत के नेता के प्रति आलोचनात्मक डॉक्यूमेंट्री रिलीज होने के बाद किया गया।"
ब्रिटिश सरकार में मंत्री डेविड रटले ने कहा था कि उन्होंने इस मामले में भारतीय समकक्षों से बात की है और लगातार नजर बनाए हुए हैं।
बीबीसी सर्वे
BBC के दफ्तरों पर आयकर विभाग ने किया था 'सर्वे'
आयकर विभाग ने BBC के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तरों पर 14 फरवरी को सर्वे शुरू किया था, जो लगभग 60 घंटे चला था। इस दौरान दफ्तर में काम करने वाले कई कर्मचारियों के बयान लिए गए और उनके फोन और लैपटॉप की जांच भी की गई।
आयकर विभाग ने कहा था कि BBC ने प्राप्त धन पर टैक्स नहीं दिया और समूह की विदेशी कंपनियों ने इसे भारत में आय के तौर पर नहीं दिखाया।
डॉक्युमेंट्री
BBC की डॉक्युमेंट्री से उपजा है विवाद
BBC ने जनवरी 2023 में 'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' नाम से 2 एपिसोड की एक डॉक्युमेंट्री रिलीज की थी। इसमें 2002 में हुए गुजरात दंगों में राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका पर सवाल उठाए गए थे।
केंद्र सरकार ने डॉक्युमेंट्री पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे प्रोपेगेंडा बताकर बैन कर दिया था। इसके बावजूद देश के अलग-अलग हिस्सों में इसकी स्क्रीनिंग को लेकर खासा विवाद हुआ था।
विदेश मंत्री
भारत में हैं ब्रिटिश विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली
भारत इस साल G20 समूह की अध्यक्षता कर रहा है। इसी संबंध में नई दिल्ली में 1 से 2 मार्च तक G20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक होनी है। इसी बैठक में भाग लेने ब्रिटिश विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली भी भारत आए हुए हैं।
भारत ने इस बैठक में भाग लेने के लिए 40 देशों के विदेश मंत्रियों और प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया है। इसमें वे देश भी शामिल हैं, जो G20 का हिस्सा नहीं है।