Page Loader
प्रधानमंत्री मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी कार दुर्घटना में घायल, पोते के पैर में फ्रैक्चर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी कार दुर्घटना में घायल

प्रधानमंत्री मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी कार दुर्घटना में घायल, पोते के पैर में फ्रैक्चर

Dec 27, 2022
06:34 pm

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी आज कर्नाटक के मैसूर के पास हुई कार दुर्घटना में घायल हो गए। वह अपने बेटे, बहू और पोते के साथ मर्सिडीज बेंज कार से बंदीपुर जा रहे थे, इसी दौरान दोपहर लगभग दो बजे उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना में उनके पोते के पैर में फैक्चर हो गया, वहीं बाकी लोगों को मामूली चोटें आई हैं। उन्हें मैसूर के जेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

क्षतिग्रस्त

दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुआ गाड़ी का अगला हिस्सा

सोशल मीडिया पर प्रह्लाद मोदी की कार की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इनमें देखा जा सकता है कि दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। कार का एक टायर तो पूरी तरह से कबाड़ में बदल गया और इसे पहचानना मुश्किल हो रहा है। ये दुर्घटना कैसे हुई, अभी इसकी वजह सामने नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दुर्घटना के समय प्रह्लाद मोदी का काफिला भी उनके साथ चल रहा था।

परिचय

कौन हैं प्रह्लाद मोदी?

प्रह्लाद मोदी प्रधानमंत्री मोदी के भाई-बहनों में चौथे नंबर के हैं। वह प्रधानमंत्री मोदी से दो साल छोटे हैं और अहमदाबाद में राशन की दुकान चलाया करते थे। उनका राजनीति से भी वास्ता पड़ता रहता है और वह गुजरात में राशन डीलरों के फेयर प्राइस शॉप्स एंड केरोसिन होल्डर एसोसिएशन के प्रमुख हैं। इसके अलावा वह ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन (AIFPSDF) के उपाध्यक्ष भी हैं और 2001 में स्थापना के बाद से ही इससे जुड़े हुए हैं।

बेबाक अंदाज

अपने भाई की सरकार के खिलाफ ही कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं प्रह्लाद

प्रह्लाद मोदी को उनके बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है और वह अपने भाई नरेंद्र मोदी की राज्य और केंद्र दोनों सरकारों के खिलाफ प्रदर्शन कर चुके हैं। इस साल अगस्त में ही AIFPSDF की मांगों को लेकर उन्होंने दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना दिया था। इससे पहले वह गुजरात में भी भाजपा सरकार के खिलाफ आंदोलन कर चुके हैं और एक प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के तौर पर नरेंद्र मोदी से भी मिले थे।

मोदी परिवार

प्रधानमंत्री मोदी के परिवार में कौन-कौन हैं?

दामोदरदास मोदी और हीराबेन मोदी की कुल छह संतानें हैं और प्रधानमंत्री मोदी के कुल चार भाई और एक बहन है। सबसे बड़े भाई सोमा मोदी चिकित्सा विभाग से सेवानिवृत्त हैं। दूसरे नंबर के भाई अमृत मोदी एक प्राइवेट कंपनी से फीटर के पद से सेवानिवृत्त है। प्रधानमंत्री मोदी तीसरे नंबर के भाई हैं और चौथे नंबर पर प्रह्लाद मोदी हैं। पांचवें नंबर पर इकलौती बहन वसंतीबेन आती हैं, वहीं छठवें नंबर पर सबसे छोटे भाई पंकज मोदी हैं।