
पहलगाम हमला: राजनाथ सिंह ने अमेरिकी समकक्ष से बात की, अलर्ट पर नौसेना; आज क्या-क्या हुआ?
क्या है खबर?
पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव बरकरार है। इस बीच आज भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेग्सेथ से फोन पर बात की है।
वहीं, भारतीय नौसेना ने अपने युद्धपोत INS सूरत को पहली बार सूरत के हजीरा पोर्ट पर तैनात किया है। इसके अलावा नौसेना ने अपने सभी युद्धपोत को अलर्ट पर रखा है।
गुजरात के नजदीक तटरक्षक बलों को भी अलर्ट पर रखा गया है।
नौसेना
नौसेना ने अरब सागर में की प्रशिक्षण फायरिंग
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, भारतीय नौसेना ने अरब सागर में प्रशिक्षण किया है। पिछले कुछ दिनों में अरब सागर में एंटी शिप और एंटी एयरक्राफ्ट गोलीबारी की प्रैक्टिस की गई है।
युद्धपोतों को किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए अलर्ट पर रखा गया है।
नौसेना ने विध्वंसक श्रेणी के युद्धपोत INS सूरत को हजीरा पोर्ट पर तैनात किया है। इसमें आधुनिक हथियार, रडार, हेलीकॉप्टर और मिसाइलें लगी हैं, जो इसे समुद्री सुरक्षा के लिए बेहद प्रभावी बनाती हैं।
दौरा
NIA प्रमुख ने किया पहलगाम का दौरा
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के प्रमुख सदानंद दाते ने आज पहलगाम का दौरा किया। वे सुबह करीब 11 बजे बायसरन पहुंचे और करीब 3 घंटे यहां रहे।
वहीं, NIA की एक टीम ने घटनास्थल की 3D मैपिंग भी की। इसका इस्तेमाल आतंकियों का रूट पता करने और घटनास्थल की विस्तृत जानकारी पाने के लिए किया जाएगा।
बता दें कि NIA हमले के बाद अब तक 2,500 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है।
बयान
गृह मंत्री बोले- चुन-चुन कर बदला लिया जाएगा
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "अगर कोई कायरतापूर्ण हमला करके यह सोचता है कि यह उनकी जीत है तो एक बात समझ लीजिए, यह नरेंद्र मोदी सरकार है, किसी को बख्शा नहीं जाएगा। इस देश के हर इंच से आतंकवाद को उखाड़ फेंकना हमारा संकल्प है और यह पूरा होगा। इस लड़ाई में न केवल 140 करोड़ भारतीय, बल्कि पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है। ये लड़ाई खत्म नहीं हुई है, हर शख्स को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।"
हेलीकॉप्टर
ध्रुव हेलिकॉप्टर के परिचालन को मिली मंजूरी
एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर (ALH) ध्रुव के सेना और वायुसेना द्वारा इस्तेमाल को मंजूरी मिल गई है। बता दें कि हालिया दुर्घटनाओं के बाद ध्रुव हेलिकॉप्टरों के इस्तेमाल पर अस्थायी रोक लगा दी गई थी और जांच के आदेश दिए गए थे।
अब डिफेक्ट इन्वेस्टिगेशन (DI) समिति की सिफारिशों के आधार पर इस रोक को हटा लिया गया है। तकनीकी खामियों को दूर करने के बाद हेलिकॉप्टर को इस्तेमाल के लिए सुरक्षित माना गया है।
विदेशी
पहलगाम हमले को लेकर आज विदेशों से क्या प्रतिक्रियाएं आईं?
अफगानिस्तान की तालिबान सरकार में कार्यवाहक विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी ने कहा, "हम क्षेत्रीय संघर्ष का समर्थन नहीं करते और मानते हैं कि भारत और पाकिस्तान को सभी मुद्दों पर बातचीत के माध्यम से हल निकालना चाहिए।"
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियों से बात की। उन्होंने अमेरिका से अपील की है कि वह भारत पर जिम्मेदारी से पेश आने और बयानबाजी कम करने का दबाव बनाए।