
पहलगाम हमले पर गृह मंत्री अमित शाह की चेतावनी, बोले- चुन-चुन कर बदला लिया जाएगा
क्या है खबर?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आतंकवाद के हर कृत्य का उचित और सटीक जवाब देगा।
22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले पर केंद्रीय गृह मंत्री की यह पहली सार्वजनिक टिप्पणी है।
उन्होंने कहा, "अगर कोई सोचता है कि कायरतापूर्ण हमला उनकी जीत है, तो उन्हें याद रखना चाहिए कि यह नरेंद्र मोदी का भारत है, और एक-एक करके बदला लिया जाएगा।"
ट्विटर पोस्ट
शाह का बयान
#WATCH | दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "मैं आज जनता को बताना चाहता हूं कि 90 के दशक से कश्मीर में जो आतंकवाद चला रहे हैं उनके खिलाफ हम जीरो टॉलरेंस की नीति पर मजबूती के साथ अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं। आज वे यह न समझे कि हमारे नागरिकों की जान लेकर वो ये लड़ाई जीते हैं।… pic.twitter.com/pPZ4YLdfDm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2025
बयान
शाह ने और क्या कहा?
शाह ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में चाहे उत्तर पूर्व हो, वामपंथी उग्रवाद का क्षेत्र हो या चाहे कश्मीर पर पड़ी आतंकवाद की छाया हो, हर चीज का हमने मजबूती के साथ जवाब दिया है।"
उन्होंने कहा, "इस देश की इंच-इंच भूमि से आतंकवाद को मूल समेत उखाड़ने का हमारा संकल्प है और वह सिद्ध होकर रहेगा...जब तक आतंकवाद समाप्त नहीं होगा हमारी लड़ाई जारी रहेगी और जिन लोगों ने यह कृत्य किया है उसका उचित दंड उन्हें मिलेगा।"
ट्विटर पोस्ट
सुनिए क्या बोले शाह
#WATCH | दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने #PahalgamTerrorAttack पर कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में चाहे उत्तर पूर्व हो, चाहे वामपंथी उग्रवाद का क्षेत्र हो या चाहे कश्मीर पर पड़ी आतंकवाद की छाया हो हर चीज का हमने मजबूती के साथ जवाब दिया है। अगर कोई कायराना हमला करके… pic.twitter.com/KV51UYA1if
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2025
बदला
प्रधानमंत्री मोदी ने भी दी हुई है खुली छूट
पहलगाम हमले के बाद से ही भारत सरकार का बैठकों का दौर जारी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने भी तीनों सेनाओं की उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक में प्रधानमंत्री ने आतंकवाद के खिलाफ सख्ती के लिए तीनों सेनाओं को प्रतिक्रिया के तरीके, लक्ष्य का चुनाव और समय पर निर्णय लेने की खुली छूट दी है।
वहीं सरकार ने पाकिस्तान पर कई तरह के प्रतिबंध भी लगा दिए हैं। जिसमें अपना एयरस्पेस बंद करना भी शामिल है।