अमेरिका और कनाडा में भारतीय उच्चायोग पर खालिस्तानी हमले की NIA करेगी जांच
क्या है खबर?
अमेरिका और कनाडा में भारतीय उच्चायोग पर हुए हमले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दी गई है। इस मामले की जांच पहले दिल्ली पुलिस कर रही थी।
अब गृह मंत्रालय के निर्देश पर जांच की जिम्मेदारी NIA को दी गई है।
बता दें कि पिछले कुछ महीनों में खालिस्तानी समर्थकों ने कनाडा, लंदन और अमेरिका में स्थित भारतीय उच्चायोग पर हमला किया था। भारत ने अब इस मामले में सख्त एक्शन लिया है।
नारेबाजी
कनाडा में हुई थी भारत विरोधी नारेबाजी
कनाडा के ओटावा स्थित भारतीय उच्चायोग के सामने 23 मार्च को अमरजोत सिंह की अगुवाई में खालिस्तानी समर्थकों ने प्रदर्शन किया था।
इसमें भारत-विरोधी नारेबाजी की गई थी और दीवार पर खालिस्तानी झंडा लगा दिया था।
खालिस्तान समर्थकों के हिंसक प्रदर्शन के बाद कनाडा में भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में एक कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए थे।
इसके बाद भारत ने कनाडा के उच्चायोग को तलब किया था।
लंदन
लंदन में प्रदर्शन की जांच कर रही है NIA
बता दें कि NIA लंदन में भारतीय उच्चायोग के सामने हुए खालिस्तानी समर्थकों के प्रदर्शन और तोड़फोड़ की घटना की जांच कर रही है।
पहले इस मामले की जांच भी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कर रही थी।
इस मामले में 23 मई को NIA की 5 सदस्यीय टीम लंदन गई थी। इस दौरान CCTV फुटेज कब्जे में ली गई थी और खालिस्तान समर्थक लोगों की सूची बनाई गई थी।
NIA ने हमलावरों की तस्वीर भी जारी की थी।
तिरंगा
लंदन में हुई थी तिरंगा उतारने की कोशिश
अमृतपाल सिंह और उसके संगठन के खिलाफ भारत में जारी कार्रवाई के विरोध में खालिस्तान समर्थकों ने 19 मार्च को लंदन में भारतीय उच्चायोग के सामने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया था।
इस दौरान उच्चायोग की इमारत पर लगे तिरंगे को उतारने की कोशिश भी की गई थी।
इसके बाद भारतीय समुदाय के लोग खालिस्तानी समर्थकों का विरोध करने और तिरंगे के समर्थन में उच्चायोग के बाहर जमा हुए थे। उन्होंने 'जय हो' गीत पर नाच-गाना भी किया था।
अमेरिका
अमेरिका में भी हुआ था दूतावास की इमारत पर हमला
20 मार्च को खालिस्तान समर्थकों ने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला किया था।
हमले के बाद सामने आए वीडियो में देखा गया था कि कुछ लोग दूतावास की इमारत की खिड़कियों के कांच को तोड़ रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों ने दूतावास के बाहर अमृतपाल के समर्थन में नारेबाजी भी की थी। उन्होंने दूतावास की दीवार पर 'अमृतपाल को रिहा करो' का नारा लिख दिया था।