हवाई यात्रा के दौरान दो बार पड़ा हार्ट अटैक, भारतीय मूल के डॉक्टर ने बचाई जान
यूनाइटेड किंगडम (UK) से भारत की फ्लाइट में एक यात्री को आए दो बार हार्ट अटैक से भारतीय मूल के डॉक्टर विश्वराज वेमाला ने सीमित संसाधनों से किसी तरह बचा लिया। यह जानकारी यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल्स बर्मिंघम ने ट्विट के माध्यम से साझा की। डॉ वेमाला यहां हेप्टोलॉजिस्ट परामर्शदाता हैं। यूनिवर्सिटी ने बताया कि उड़ान के बीच एक यात्री को दो बार हार्ट अटैक आया, इस दौरान डॉ वेमाला ने विमान में उपलब्ध दवाएं और सहयात्रियों के उपकरण से उन्हें बचाया।
नवंबर में बेंगलुरू से अपनी मां को लेने आ रहे थे वेमाला
जानकारी के मुताबिक, डॉ वेमाला नवंबर में बेंगलुरू से अपनी मां को लेने आ रहे थे, तभी एयर इंडिया फ्लाइट कर्मचारियों ने एक यात्री को हार्ट अटैक आने पर डॉक्टर को पुकारना शुरू किया। डॉ वेमाला ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सौभाग्य से विमान की आपातकालीन किट में जीवनरक्षक दवाएं थीं। पांच घंटे तक एक यात्री को फ्लाइट कर्मचारी और अन्य यात्रियों की मदद से जीवित रखा जा सका और मुंबई हवाई अड्डे से उनको अस्पताल भेजा गया।