कर्नाटक: हिजाब पहनकर आई छात्राओं को प्रवेश नहीं, कॉलेजों ने दिया कोर्ट के आदेश का हवाला
क्या है खबर?
हिजाब विवाद के कारण लगभग एक हफ्ते से बंद पड़े कर्नाटक के सरकारी प्री-यूनिवर्सिटी (PU) कॉलेजों को जब आज खोला गया तो एक बार फिर से वही अव्यवस्था देखने को मिली।
ज्यादातर PU कॉलेजों में बुर्का और हिजाब पहनकर आई छात्राओं को प्रवेश नहीं दिया गया, जिसके बाद कुछ जगहों पर छात्राओं ने प्रदर्शन भी शुरू कर दिया।
स्कूलों ने अपने इस कदम के लिए धार्मिक कपड़ों पर रोक के कर्नाटक हाई कोर्ट के अंतरिम आदेश का हवाला दिया है।
मामला
कई जिलों के स्कूलों में मुस्लिम छात्रों को नहीं मिला प्रवेश
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, शिवमोगा, विजयपुरा, बीजापुर, कलबुर्गी और यादगिर जिले में सरकारी PU कॉलेजों में बुर्का और हिजाब पहन कर आई मुस्लिम छात्राओं को अंदर प्रवेश नहीं दिया गया।
शिवमोगा के सागर PU कॉलेज में तो तनाव इतना बढ़ गया कि प्रशासन ने छुट्टी ही कर दी। जिले के ही DVS कॉलज की छात्राओं ने मौके पर मौजूद रिपोर्टर्स ने कहा कि उनके लिए उनका धर्म भी उतना ही जरूरी है, जितनी की शिक्षा।
अन्य कॉलेज
विजयपुरा में जबरदस्ती कॉलेज में घुसीं छात्राएं, बहस के बाद हिजाब उतारे
पहले हिजाब पहनकर आने पर भी प्रवेश देने वाले विजयपुरा जिले के सरकारी PU कॉलेज में भी हिजाब पहनकर आई मुस्लिम छात्रों को गेट पर रोक दिया गया, लेकिन वे जबरदस्ती कॉलेज में घुसने में कामयाब रहीं।
कक्षा में घुसने के बाद इन छात्राओं की शिक्षक और प्रधानाचार्य से बहस भी हुई जिसके बाद उन्हें बुर्का और हिजाब उतारने के लिए कॉलेज में ही एक जगह दे दी गई और फिर कक्षा में प्रवेश दिया गया।
सफाई
कॉलेज बोले- हाई कोर्ट के आदेश का कर रहे पालन
मुस्लिम छात्राओं को हिजाब के साथ प्रवेश देने से इनकार करने वाले कॉलेजों का कहना है कि वे हाई कोर्ट के आदेश का पालन कर रहे हैं।
मामले से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा था कि उसका फैसला आने तक छात्र स्कूल-कॉलेज में धार्मिक ड्रेस पहनने की जिद न करें और शैक्षणिक संस्थानों को तुरंत खोला जाए।
मामले में अभी कोई अंतिम आदेश नहीं सुनाया गया है औऱ सुनवाई जारी है।
जानकारी
कक्षा 10 तक के स्कूलों में शिक्षकों के भी बुर्के उतरवाए गए
बता दें कि कर्नाटक में कक्षा 10 तक के स्कूलों को पहले ही खोला जा चुका है। इनमें भी छात्राओं और शिक्षकों को बुर्के और हिजाब में स्कूल में प्रवेश नहीं करने दिया गया। गेट पर बुर्का उतरवाए जाने के कई वीडियो सामने आए हैं।
विवाद
क्या है हिजाब से संबंधित पूरा विवाद?
कर्नाटक के कई स्कूल और कॉलेजों में मुस्लिम छात्राओं के हिजाब पहनकर आने पर विवाद चल रहा है।
इस विवाद की शुरूआत 28 दिसंबर को उडुपी के पीयू कालेज में छह छात्राओं को हिजाब पहनने पर कक्षाओं में प्रवेश न देने से हुई।
इसके बाद छात्राओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। कई छात्र इसके विरोध में उतर आए और यह विवाद उडुपी से दूसरे जिलों में भी फैलने लगा।
मामले पर हाई कोर्ट में सुनवाई चल रही है।