कोलकाता मामला: प्रदर्शनकारी डॉक्टर सरकार से बातचीत के लिए तैयार, ये हैं शर्तें
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या के मामले में प्रदर्शनकारी डॉक्टर अब सरकार से बातचीत के लिए तैयार हो गए हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि वे मांगें पूरी नहीं होने तक प्रदर्शन जारी रखेंगे। डॉक्टरों ने बीती रात स्वास्थ्य भवन के पास प्रदर्शन जारी रखा। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों को 10 सितंबर शाम 5 बजे तक काम पर लौटने का आदेश दिया था।
बातचीत को लेकर क्या बोले डॉक्टर?
बातचीत के लिए डॉक्टरों ने कुछ शर्तें रखी हैं। उनका कहना है कि वे 10 की बजाय 25 से 35 सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत करेंगे। डॉक्टरों की मांग है कि सरकार उचित माध्यम द्वारा आधिकारिक तौर पर उन्हें चर्चा के लिए आमंत्रित करे और वे नबन्ना सहित किसी भी स्थान पर चर्चा के लिए तैयार हैं। डॉक्टरों ने ये भी कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं हो जाती, वे प्रदर्शन जारी रखेंगे।
सरकार ने बैठक के लिए बुलाया
पश्चिम बंगाल सरकार ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रदर्शनकारी छात्रों को पत्र लिखकर गतिरोध को हल करने के लिए सचिवालय में बैठक के लिए आमंत्रित किया है। हालांकि, डॉक्टरों ने इसे अपमानजनक बताया, क्योंकि बैठक के लिए आमंत्रण राज्य के स्वास्थ्य सचिव की ओर से था, जिनका इस्तीफा डॉक्टर मांग रहे हैं। डॉक्टर स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारियों को हटाने की मांग कर रहे है, जिनमें स्वास्थ्य सचिव भी हैं।
संदीप घोष की संपत्तियों को लेकर नए खुलासे
प्रवर्तन निदेशालय (ED) के मुताबिक, कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य संदीप घोष के पास कोलकाता के पॉश इलाके में 3 आलीशान घर हैं। घोष की पत्नी डॉक्टर संगीता घोष के नाम पर भी कोलकाता में 2 फ्लैट और एक फार्महाउस है। तलाशी के दौरान ED को पता चला है कि संगीता घोष ने राज्य सरकार की अनुमति के बिना 2 संपत्तियां खरीदी थीं। फिलहाल घोष और 3 अन्य आरोपियों को 23 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पीड़िता के परिजनों ने मुख्यमंत्री पर लगाए आरोप
पीड़िता के पिता ने कहा, "उन्होंने (मुख्यमंत्री) कुछ नहीं किया। अगर हम उनकी कार्रवाई से संतुष्ट होते तो केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के पास नहीं जाते। उन्होंने घटना के 3 दिन बाद एक आरोपी को खड़ा कर बोला कि सब काम खत्म हो गया। मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में उठाया जाएगा और उसको फांसी दिला देंगे, लेकिन हमारी लड़की के साथ जो घटना घटी है, वह एक इंसान का काम नहीं था। विभाग का कोई आदमी इसमें शामिल है।"
क्या है महिला डॉक्टर की हत्या का मामला?
9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर का शव मिला था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में डॉक्टर की हत्या से पहले रेप की पुष्टि हुई थी। उसकी आंख, मुंह, पैर, गर्दन, हाथ, कमर और निजी अंगों पर काफी चोटें थीं। मामले में पुलिस ने अस्पताल में आने-जाने वाले एक नागरिक स्वयंसेवक संजय रॉय को गिरफ्तार किया है और उसका पॉलीग्राफ टेस्ट भी कराया गया है। फिलहाल CBI की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।