Page Loader
अमेरिका में खालिस्तानियों ने की भारतीय राजदूत के साथ बदसलूकी, गुरुद्वारे में हुई धक्का-मुक्की 
अमेरिका में भारतीय राजदूत से गुरुद्वारे में बदसलूकी की घटना सामने आई है

अमेरिका में खालिस्तानियों ने की भारतीय राजदूत के साथ बदसलूकी, गुरुद्वारे में हुई धक्का-मुक्की 

लेखन आबिद खान
Nov 27, 2023
01:34 pm

क्या है खबर?

विदेशों में खालिस्तान के समर्थक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला अमेरिका से सामने आया है। यहां प्रकाश पर्व के मौके पर गुरुद्वारे में पहुंचे भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू के साथ खालिस्तान समर्थकों ने बदतमीजी की। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें संधू के साथ धक्का-मुक्की की जा रही है। ये घटना न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड के हिक्सविल गुरुद्वारे की बताई जा रही है।

वीडियो

वीडियो में क्या दिखाई दे रहा है?

वीडियो की शुरुआत में संधू कह रहे हैं कि वे सेवा के लिए गुरुद्वारे आए हैं। इसके बाद एक खालिस्तानी पंजाबी भाषा में चिल्लाते हुए कहता है, "आप हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं। आपने पन्नू को मारने की साजिश रची।" वीडियो में अन्य लोग स्थिति को शांत करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान प्रदर्शनकारी संधू से कहता है कि जवाब क्यों नहीं देते।

राजदूत

भारतीय राजदूत की सोशल मीडिया पोस्ट में घटना का जिक्र नहीं

कार्यक्रम में शामिल होने के बाद संधू ने आयोजन से संबंधित कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं, लेकिन इसमें घटना के बारे में कुछ नहीं लिखा। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'गुरुपर्व मनाने के लिए लॉन्ग आइलैंड के गुरु नानक दरबार में अफगानिस्तान सहित स्थानीय संगत के साथ शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। कीर्तन सुना, गुरुनानक के एकजुटता, एकता और समानता के शाश्वत संदेश के बारे में बात की, लंगर खाया और सभी के लिए आशीर्वाद मांगा।'

कनाडा

कनाडा में भी दूतावास अधिकारियों के साथ हुई थी बदतमीजी 

15 नवंबर को खालिस्तानियों ने कनाडा में भी भारतीय दूतावास के अधिकारियों के साथ बदतमीजी की थी। तब ब्रिटिश कोलंबिया के एबॉट्सफोर्ड में खालसा दीवान सोसाइटी के गुरुद्वारे में भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने एक शिविर लगाया था। इसमें वे पेंशनधारकों को प्रमाण पत्र बांटे जा रहे थे, तभी खालिस्तान समर्थक इकट्ठा हो गए और नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अधिकारियों को सुरक्षित निकाला था। इस घटना की जिम्मेदारी सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने ली थी।

हंगामा

कनाडा के मंदिर में भी खालिस्तानियों का हंगामा

खालिस्तानियों ने कनाडा में भी एक मंदिर परिसर में हंगामा किया। 26 नवंबर को कनाडा के सरे स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में भारतीय दूतावास की ओर से शिविर का आयोजन किया गया था। इस दौरान सिख फॉर जस्टिस (SFJ) से जुड़े करीब 25 खालिस्तानी पहुंच गए और भारतीयों को धमकाने लगे। हालांकि, वहां मौजूद भारतीयों ने भी इसका करारा जवाब दिया और पुलिस की मदद से खालिस्तानियों को खदेड़ दिया।

प्लस

खालिस्तानियों नेताओं के खिलाफ साजिश के आरोपों में घिरा हुआ है भारत

हाल ही में अमेरिका ने खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू को मारने की साजिश नाकाम करने का दावा किया था और इसका आरोप भारत पर लगाया था। भारत ने कहा था कि वो इन दावों की जांच कर रहा है। इससे पहले कनाडा में खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भी भारत पर लगा था। हालांकि, भारत ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया है और कनाडा से सबूत पेश करने को कहा है।