Page Loader
के कविता ने शरथ रेड्डी को AAP को 25 करोड़ देने के लिए मजबूर किया- CBI
CBI ने कहा कि कविता ने रेड्डी को AAP को 25 करोड़ रुपये देने के लिए मजबूर किया

के कविता ने शरथ रेड्डी को AAP को 25 करोड़ देने के लिए मजबूर किया- CBI

लेखन आबिद खान
Apr 13, 2024
04:11 pm

क्या है खबर?

दिल्ली शराब नीति घोटाले में आरोपी भारत राष्ट्र समिति (BRS) नेता के कविता को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बड़े खुलासे किए हैं। CBI ने कोर्ट में कहा कि कविता ने अरबिंदो फार्मा के प्रमोटर शरथ चंद्र रेड्डी को आम आदमी पार्टी (AAP) को 25 करोड़ रुपये देने के लिए मजबूर किया था। कथित तौर पर ऐसा ने करने पर कविता ने रेड्डी को नुकसान होने की धमकी दी थी।

CBI

कविता ने रेड्डी को कारोबार में मदद का आश्वासन दिया- CBI

CBI के मुताबिक, कविता ने रेड्डी से कहा था कि दिल्ली में अगर उन्हें 5 रिटेल जोन चाहिए तो AAP को 25 करोड़ रुपये देने होंगे। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो तेलंगाना और दिल्ली में उनके कारोबार को नुकसान पहुंच सकता है। कविता ने रेड्डी से कहा था कि उनके संबंध दिल्ली सरकार के साथ है इसलिए वे नई शराब नीति के तहत कारोबार में उनकी मदद कर सकती हैं।

भुगतान

कैसे होना था भुगतान?

CBI ने कहा, "कविता ने रेड्डी से कहा था कि शराब कारोबार करने के लिए AAP को हर एक रिटेल जोन के लिए 5 करोड़ रुपये का भुगतान करना है। ये भुगतान उनके साथियों अरुण पिल्लई और अभिषेक बोइनपल्ली को करना है, जो बदले में विजय नायर से समन्वय करेंगे।" CBI ने पहले नायर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का प्रतिनिधि बताया है। बता दें कि रेड्डी इस मामले में आरोपी थे, लेकिन बाद में सरकारी गवाह बन गए।

जमीन

कविता ने जमीन के बदले रेड्डी से 14 करोड़ रुपये लिए

CBI के मुताबिक, कविता ने जून-जुलाई 2021 में रेड्डी को तेलंगाना के महबूब नगर में स्थित एक कृषि भूमि को जबरन खरीदने के लिए मजबूर किया। कविता ने जोर दिया कि रेड्डी जमीन के बदले में 14 करोड़ रुपये का भुगतान करे। जुलाई 2021 में अरबिंदो समूह की कंपनियों में से एक माहिरा वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड को 14 करोड़ में ये जमीन बेची गई। इसके लिए जुलाई और नवंबर 2021 में 7-7 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया।

हिरासत

15 अप्रैल तक हिरासत में हैं कविता

कविता मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 26 मार्च से न्यायिक हिरासत में थीं। CBI ने उन्हें 11 अप्रैल को तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था। कल (12 अप्रैल) को कविता को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 15 अप्रैल तक हिरासत में भेज दिया गया। बता दें कि 15 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हैदराबाद में लंबी पूछताछ के बाद कविता को गिरफ्तार कर लिया था।

आरोप

कविता पर क्या हैं आरोप?

ED का आरोप है कि कविता शराब व्यापारियों के उस 'दक्षिण समूह' से जुड़ी हुई हैं, जिसने दिल्ली सरकार की नई शराब नीति के तहत लाभ के एवज में दिल्ली में सत्तारूढ़ AAP को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी। ED ने दावा किया कि इस बात के साक्ष्य हैं कि कविता ने दूसरे लोगों के साथ मिलकर साजिश रची और AAP को रिश्वत देकर शराब कंपनी इंडोस्पिरिट्स में 65 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी।