जम्मू-कश्मीर: पुलिस ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, बम और ग्रेनेड बरामद
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तान से आए एक ड्रोन को मार गिराया है। इस पर बम और ग्रेनेड लदे हुए थे। अधिकारियों ने बताया कि यह ड्रोन सीमा की तरफ से आ रहा था और टल्ली हरिया चाक इलाके में मार गिराया गया। ड्रोन से सात मैग्नेटिक बम और सात अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (UBGL) बरामद हुए हैं। गौरतलब है कि हालिया महीनों में ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
पुलिस की तरफ से क्या बताया गया?
जम्मू-कश्मीर पुलिस के ADG मुकेश सिंह ने बताया कि हालिया समय में देखी गई ड्रोन गतिविधियों के चलते इस इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग की जाती है। आज सुबह एक सर्च पार्टी ने देखा कि सीमा की तरफ से एक ड्रोन आ रहा है। उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए इसे मार गिराया। उन्होंने बताया कि ड्रोन पर पेलोड लदा हुआ था, जिससे सात बम और सात ही ग्रेनेड बरामद किए गए हैं। आगे की जांच जारी है।
पिछले महीने ड्रोन से की गई थी हमले की कोशिश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रैल में जम्मू में एक रैली को संबोधित किया था। उनकी रैली शुरू होने से पहले कुछ ही दूरी पर एक जोरदार धमाका हुआ था। सूत्रों ने बताया था कि यह धमाका ड्रोन से गिराए गए IED के कारण हो सकता है। स्थानीय लोगों का दावा है कि उन्होंने जोरदार धमाके से पहले ड्रोन की आवाज सुनी थी। शुरुआत में इसे उल्कापिंड या बिजली गिरने से हुआ धमाका माना जा रहा था।
ड्रोन से पहले भी गिराए जा चुके हैं विस्फोटक
पिछले साल जून में जम्मू के वायुसेना स्टेशन में स्थित हवाई अड्डे पर ड्रोन से हमला किया गया था। यह पहली बार था, जब पाकिस्तान की तरफ से ऐसे हमलों के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था। ड्रोन से गिराए गए कम तीव्रता वाले विस्फोटक से एक छत्त को नुकसान पहुंचा था। हमले के पीछे लश्कर का हाथ बताया गया था। इसके बाद कई दिनों तक जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग स्थानों पर ड्रोन देखे गए थे।
ड्रोन के जरिये बढ़ी है हथियारों और ड्रग्स की आपूर्ति
बीते कई महीनों से पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के जरिये हथियारों, हेरोइन और दूसरे नशीली चीजों की आपूर्ति बढ़ी है। जम्मू-कश्मीर के अलावा पंजाब में ड्रोन से जुड़ी गतिविधियों में इजाफा देखा गया है। इसी साल फरवरी में विधानसभा चुनाव से पहले अमृतसर की अजनाला तहसील में आने वाली पंजग्रहियां सीमा चौकी के पास ड्रोन से नशीले पदार्थ फेंके गए थे। वहीं दिसंबर में BSF ने पंजाब में एक ड्रोन को मार गिराया था।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
इस साल की शुरुआत से ही जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओ में वृद्धि दर्ज की जा रही है। पिछले साल 23 मई तक जम्मू-कश्मीर में में 31 आतंकी घटनाएं दर्ज हुई थीं, वहीं इस साल अब तक ऐसी 62 घटनाएं हो चुकी हैं। इसे लेकर लोगों में सुरक्षा चिंताएं बढ़ गई हैं। वहीं अगले महीने से अमरनाथ यात्रा भी शुरू होने जा रही है। यात्रा से पहले इन घटनाओं ने सुरक्षा एजेंसियों की चुनौती बढ़ा दी है।