असम में भी HMPV की दस्तक, डिब्रूगढ़ में 10 महीने के बच्चे में वायरस की पुष्टि
क्या है खबर?
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) ने असम में भी अपनी दस्तक दे दी। डिब्रूगढ़ जिले के असम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (AMCH) में 10 महीने के बच्चे के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
अस्पताल के अधीक्षक डॉ ध्रुबज्योति भुइयां ने बताया कि बच्चे को चार दिन पहले सर्दी संबंधी लक्षणों के चलते AMCH में भर्ती कराया गया था। लाहौल स्थित ICMR-RMRC से जांच में उसके संक्रमण की पुष्टि हुई है। वर्तमान में बच्चे की हालत में सुधार है।
जानकारी
असम में साल 2014 में मिले थे 110 मामले
डिब्रूगढ़ के लाहोवाल स्थित क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ बिस्वजीत बोरकाकोटी ने बताया कि 2014 से डिब्रूगढ़ जिले में HMPV के 110 मामलों का पता चला था। यह इस सीजन का पहला मामला है। इसमें कुछ भी नया नहीं है।
प्रसार
अब तक इन राज्यों में मिल चुके हैं मामले
भारत में अब तक HMPV के 10 मामले मिल चुके हैं और इससे लोग दहशत में हैं। वायरस से पीड़ित कुछ मरीजों को छुट्टी मिल गई और कुछ का इलाज जारी है।
अभी तक गुजरात में HMPV के 3 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र, तमिलनाडु और कर्नाटक में 2-2 शिशुओं में वायरस की पुष्टि हो चुकी है।
कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात के शिशुओं को इलाज के बाद छुट्टी मिल चुकी है। उनकी निगरानी की जा रही है।
संदेश
केंद्र सरकार ने लोगों से की न घबराने की अपील
HMPV वायरस पर देशवासियों की चिंता को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एक वीडियो संदेश जारी कर लोगों से चिंता न करने को कहा है।
उन्होंने कहा, "स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने स्पष्ट किया है कि HMPV कोई नया वायरस नहीं। इसकी पहली बार पहचान 2001 में हुई थी और यह कई वर्षों से पूरी दुनिया में फैल रहा है। HMPV सांस के जरिए हवा के माध्यम से फैलता है। चिंता का कोई कारण नहीं है।"