डोनाल्ड ट्रंप करेंगे भारत-चीन का दौरा, प्रधानमंत्री मोदी को भी भेजेंगे अमेरिका आने का न्योता- रिपोर्ट
क्या है खबर?
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ ले रहे हैं।
खबर है कि इसके बाद वे भारत की यात्रा कर सकते हैं। उन्होंने भारत की संभावित यात्रा के बारे में अपने सलाहकारों के साथ चर्चा की है।
इसके अलावा वे संबंध मजबूत करने के उद्देश्य से चीन की यात्रा करने की योजना भी बना रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में इसका दावा किया गया है।
भारत यात्रा
कब होगी भारत की यात्रा?
द वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने भारत की संभावित यात्रा के बारे में सलाहकारों से बात की है। यह यात्रा कथित तौर पर अप्रैल की शुरुआत या इस साल के अंत में हो सकती है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इसी साल व्हाइट हाउस में बैठक के लिए ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करने की संभावना पर भी विचार कर रहे हैं।
अमेरिका
प्रधानमंत्री मोदी को अमेरिका बुलाने पर भी चर्चा
रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप प्रधानमंत्री मोदी को व्हाइट हाउस में बैठक के लिए बुलाने पर भी विचार कर रहे हैं। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इसे लेकर प्रारंभिक स्तर की चर्चा तब हुई थी, जब विदेश मंत्री एस जयशंकर पिछले महीने क्रिसमस के दौरान वॉशिंगटन में थे।
बता दें कि जयशंकर ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वे समारोह के बाद होने वाली क्वाड बैठक में भी हिस्सा लेंगे।
चीन
चीन का दौरा भी कर सकते हैं ट्रंप
रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप 'शी जिनपिंग के साथ संबंधों को गहरा करने के लिए बीजिंग की यात्रा करना चाहते हैं, जो चीनी आयात पर अधिक टैरिफ लगाने की उनकी धमकी से तनावपूर्ण हो गए हैं।'
हाल ही में ट्रंप ने जिनपिंग से फोन पर बात की थी।
ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में चीनी उपराष्ट्रपति हान झेंग शामिल होंगे। यह पहली बार है जब चीन का कोई वरिष्ठ नेता अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित होगा।
समारोह
20 जनवरी को ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह
ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के लिए देश-दुनिया की कई हस्तियों को आमंत्रित किया गया है।
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली, अल साल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले, हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की समेत कई बड़े नेताओं को आमंत्रित किया गया है।
भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री जयशंकर करेंगे।
इसके अलावा समारोह में कारोबारी एलन मस्क, राष्ट्रपति जो बाइडन, पार्टी के दानदाताओं समेत सैकड़ों लोग शामिल रहेंगे।