बिपिन रावत हेलीकॉप्टर क्रैश: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया पूरा घटनाक्रम
हेलिकॉप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और स्टाफ के लोगों की मौत पर आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में बयान दिया है। अपने बयान में उन्होंने इस पूरे हादसे की जानकारी दी। सिंह ने बताया कि जनरल रावत वेलिंगटन के डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज में संबोधन के लिए निर्धारित दौरे पर गए थे। वायुसेना के Mi-17V5 हेलिकॉप्टर ने बुधवार सुबह 11:48 मिनट पर उन्हें लेकर सुलुर एयरबेस से उड़ान भरी थी।
कुनूर के पास जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हुआ हेलिकॉप्टर
सिंह ने लोकसभा को बताया कि हेलिकॉप्टर को 12:15 मिनट पर वेलिंगटन में लैंड करना था। सुलुर एयरबेस के एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने 12:08 मिनट पर हेलिकॉप्टर से संपर्क खो दिया। बाद में कुनूर के पास जंगल में कुछ स्थानीय लोगों ने आग लगी हुई देखी। जब वे भागकर उस स्थान पर पहुंचे तो उन्होंने सैन्य हेलिकॉप्टर के अवशेष को आग की लपटों से घिरा हुआ देखा। स्थानीय प्रशासन से एक बचाव दल उस जगह पहुंच गया।
आज शाम दिल्ली लाए जाएंगे पार्थिव शरीर
रक्षा मंत्री ने जानकारी दी कि बचाव दल ने दुर्घटनास्थल से पीड़ितों को रिकवर करने का प्रयास किया। उस अवशेष से जितने भी लोगों को निकाला जा सका, उन्हें यथाशीघ्र वेलिंगटन के सैन्य अस्पताल पहुंचाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उस हेलिकॉप्टर में सवार कुल 14 लोगों में से 13 की मौत हो गई। सभी पार्थिव शरीरों को आज शाम वायुसेना के विमानों से दिल्ली लाया जाएगा और पूरे सैन्य सम्मान के साथ इनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
लाइफ सपोर्ट पर हैं ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह
राजनाथ सिंह ने लोकसभा को बताया कि हादसे में जीवित बचे वायुसेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह वेलिंगटन के सैन्य अस्पताल में लाइफ सपोर्ट पर हैं और उन्हें बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी को कल ही घटनास्थल पर भेज दिया गया था और उन्होंने दौरा कर स्थिति का जायजा लिया है। वायुसेना ने घटना के संबंध में एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जांच के आदेश दिए हैं।
बुधवार से ही शुरू हो गई जांच- सिंह
रक्षा मंत्री ने बताया कि जांच टीम के सदस्य कल ही वेलिंगटन पहुंच गए और घटना की जांच शुरू कर दी। अपने बयान के अंत में उन्होंने देशवासियों की तरफ से हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।
कल होगा CDS जनरल रावत का अंतिम संस्कार
CDS जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर आज दिल्ली लाया जाएगा और कल कैंट इलाके में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। जनरल रावत के पार्थिव शरीर को शुक्रवार को उनके घर भी लाया जाएगा और यहां सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे। इसके बाद कामराज मार्ग से होते हुए ब्रार स्क्वायर श्मशान घाट तक उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। बता दें कि जनरल बिपिन रावत देश के पहले CDS थे।
देश और दुनिया के नेताओं ने जनरल रावत की मौत पर जताया दुख
देश के शीर्ष सैन्य अधिकारी जनरल रावत की मौत पर पूरे देश में शोक की लहर है और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के तमाम शीर्ष नेताओं ने उनकी मौत पर दुख व्यक्त किया है। अमेरिका के रक्षा मंत्री ल्यॉड जे ऑस्टिन ने भी जनरल रावत के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा भी शोक व्यक्त करने वाले लोगों में शामिल हैं।