Page Loader
केंद्र की राज्यों को एडवाइजरी, हनुमान जयंती पर माहौल बिगाड़ने वालों पर नजर रखने को कहा
केंद्र सरकार ने हनुमान जयंती को लेकर अलर्ट जारी किया है

केंद्र की राज्यों को एडवाइजरी, हनुमान जयंती पर माहौल बिगाड़ने वालों पर नजर रखने को कहा

लेखन आबिद खान
Apr 05, 2023
05:55 pm

क्या है खबर?

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हनुमान जयंती की तैयारी को लेकर सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की है। इसमें राज्य सरकारों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने, त्योहार का शांतिपूर्ण पालन करने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले किसी भी कारक की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। केंद्र ने रामनवमी पर हुई हिंसा के बाद ये एडवाइजरी जारी की है। हनुमान जयंती 6 अप्रैल को मनाई जाएगी।

असामाजिक तत्व

असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने का निर्देश

गृह मंत्रालय ने अपनी एडवाइजरी में राज्यों से कहा है कि त्योहार के दौरान वह ऐसे हर तत्व पर नजर रखें, जिसके सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की आशंका हो सकती है। गृह मंत्रालय के कार्यालय की ओर से इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी गई है। बता दें कि रामनवमी पर पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और बिहार समेत कई राज्यों से हिंसा की खबरें आई थीं। इसके बाद गृह मंत्रालय ने एहतियातन ये एडवाइजरी जारी की है।

रामनवमी

रामनवमी पर पश्चिम बंगाल और बिहार में हुई थी सबसे ज्यादा हिंसा

रामनवमी पर बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और गुजरात समेत कई राज्यों में हिंसा हुई थी। बिहार के सासाराम, रोहतास, नालंदा, भागलपुर और गया में सबसे ज्यादा हिंसा हुई थी। नालंदा और रोहतास के सासाराम में धारा 144 लागू कर इंटरनेट को बंद किया गया था। पश्चिम बंगाल के हावड़ा, उत्तरी दिनाजपुर और इस्लामपुर में रामनवनी की शोभायात्रा के दौरान हिंसक झड़प हुई थी। दोनों राज्यों में कई लोगों के घायल होने और हिरासत में लिए जाने की खबर है।

हाई कोर्ट

बंगाल में हुई हिंसा पर सख्त कलकत्ता हाई कोर्ट 

हनुमान जयंती के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलकत्ता हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को पुलिस की मदद के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती की अपील करने का निर्देश दिया है। हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम की अध्यक्षता वाली एक खंडपीठ ने कहा कि इलाज से परहेज बेहतर है। गृह मंत्रालय ने भी पश्चिम बंगाल में रामनवमी के दौरान हुई हिंसा पर राज्य सरकार से मंगलवार को एक विस्तृत रिपोर्ट तलब की थी।

हनुमान जयंती

पिछले साल हनुमान जयंती पर दिल्ली में भड़की थी हिंसा 

पिछले साल हनुमान जयंती पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा भड़कने से कई लोग घायल हुई थे और दुकानों और वाहनों में आग भी लगा दी गई थी। इस हिंसा में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे। इस साल भी हनुमान जयंती के मौक पर जहांगीरपुरी में शोभायात्रा निकालने की घोषणा की गई है। हालांकि, पुलिस ने शोभायात्रा की अनुमति नहीं दी है। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है।