दिल्ली: VHP की दंगा प्रभावित जहांगीरपुरी में शोभायात्रा निकालने की योजना, पुलिस से नहीं मिली अनुमति
दिल्ली में विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने दंगा प्रभावित जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर जुलूस निकालने का आह्वान किया है। हालांकि, पुलिस ने उसे इसकी अनुमति नहीं दी है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, शोभायात्रा के लिए दो लोगों ने अनुमति मांगी थी, लेकिन कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए दोनों ही आयोजकों को मना कर दिया गया। इलाके में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। यहां पुलिस बल के अलावा अर्धसैनिक बल भी तैनात है।
पिछले साल हनुमान जयंती पर हुए थे इलाके में दंगे
जहांगीरपुरी में पिछले साल हनुमान जयंती के अवसर पर शोभायात्रा निकालने के दौरान दो पक्षों में झड़प हो गई थी, जो बाद में दंगों में तब्दील हो गई। बताया जाता है कि दिल्ली के इस इलाके में अल्पसंख्यक आबादी अधिक है। पिछले दिनों रामनवमी के मौके पर भी कुछ लोगों ने पुलिस की अनुमति के बिना जुलूस और शोभायात्रा निकाली थी। इसी कारण दिल्ली पुलिस सतर्क दिख रही है। राजधानी के कई इलाकों में बाइक पेट्रोलिंग की जा रही है।