LOADING...
#NewsBytesExplainer: चार्जशीट में बृजभूषण सिंह पर क्या-क्या आरोप लगाए गए और गवाहों ने क्या कहा? 
बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है

#NewsBytesExplainer: चार्जशीट में बृजभूषण सिंह पर क्या-क्या आरोप लगाए गए और गवाहों ने क्या कहा? 

लेखन आबिद खान
Jul 11, 2023
06:25 pm

क्या है खबर?

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दायर की है। अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि अभी तक की जांच के आधार पर कहा जा सकता है कि बृजभूषण ने महिला पहलवानों का पीछा किया, उनसे छेड़खानी की और इसके लिए उन पर मुकदमा चलाकर दंडित किया जाना चाहिए। आइए जानते हैं कि बृजभूषण पर क्या आरोप लगाए गए हैं।

मामला

क्या है पूरा मामला?

एक नाबालिग समेत 7 पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण पर 2 FIR दर्ज की थीं। नाबालिग पहलवान से जुड़ी FIR में पर्याप्त सबूत नहीं मिलने की बात कही गई, वहीं 6 बालिग पहलवानों से जुड़े मामले में शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने 18 जुलाई को बृजभूषण को पेश होने को कहा है। पहलवानों के बड़े प्रदर्शन के बाद माामले में कार्रवाई हुई है।

धापा

चार्जशीट में बृजभूषण पर कौन-सी धाराएं लगाई गई हैं?

रिपोर्ट के मुताबिक, बृजभूषण को भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 506 (आपराधिक धमकी), 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना), 354A (यौन उत्पीड़न) और 354D (पीछा करना) के तहत आरोपी बनाया गया है। चार्जशीट में कहा गया है कि एक मामले में बृजभूषण ने 'कई बार' उत्पीड़न किया। बृजभूषण पर कुल 6 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 2 में धारा 354, 354A और 354D, जबकि 4 में 354 और 354A के तहत आरोपी बनाया गया है।

Advertisement

बयान

पुलिस ने कितने गवाहों के बयान लिए?

पुलिस ने जांच के दौरान 108 गवाहों के बयान लिए, जिनमें से 15 ने बृजभूषण पर लगे आरोपों को सही बताया। इनमें महिला पहलवानों के साथी पहलवान, पति, कोच और रेफरी भी शामिल हैं। पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के 15 मामलों का जिक्र किया, जिनमें से 10 में गलत तरीके से छूने का आरोप है। इसके अलावा डराने, धमकाने और पीछा करने की भी कुछ घटनाएं शामिल हैं। बृजभूषण के सचिव को भी आरोपी बनाया गया है।

Advertisement

पहली

पहली पहलवान के आरोप और गवाह के बयान

पहली पहलवान ने कहा, "मैं रेस्त्रां में खाना खाने गई थी, तब बृजभूषण ने मेरी छाती पर हाथ रखा और मुझे पकड़ लिया। मेरे पेट तक हाथ ले गए। WFI कार्यालय में उन्होंने मेरे घुटने, जांघ और कंधे को छुआ।" इस मामले में 3 पहलवानों ने गवाही दी। उन्होंने कहा, "बृजभूषण ने सांस जांचने के बहाने गलत तरीके से लड़की को छुआ। वॉर्मअप एरिया में बृजभूषण ने पहलवान की छाती पर हाथ रखा था।"

दूसरी

दूसरी पहलवान के आरोपों पर गवाह ने क्या कहा?

दूसरी पहलवान ने कहा, "मैं चटाई पर लेटी थी, बृजभूषण ने मेरी मर्जी के बिना मेरी टी-शर्ट उठाई और हाथ छाती से लेकर पेट तक फेरने लगे। मुझे कमरे में बुलाया, दरवाजा बंद किया और और संबंध बनाने की कोशिश की।" इस मामले में पहलवान के भाई और पति ने गवाही दी। उन्होंने कहा कि जब पहलवान कार्यालय से बाहर आई तो परेशान थी। पहलवान के पति ने कहा कि 3-4 अनजान लोगों ने उन्हें धमकी दी।

तीसरी

तीसरी पहलवान के आरोपों पर गवाहों के बयान

तीसरी पहलवान ने कहा, "बृजभूषण ने मुझे अपने बिस्तर के पास बुलाया और बिना मेरी मर्जी के जबरदस्ती गले लगाया। उन्होंने मुझे सप्लीमेंट देने के बदले में सैक्सुअल फेवर (यौन संबंध बनाने को कहना) मांगे।" इस मामले में पहलवान की मां ने कहा, "बृजभूषण लगातार उन्हें फोन करते थे कि वह कोट-पैंट में अच्छे लगते हैं या धोती कुर्ते में।" गवाह बने साथी पहलवानों ने कहा, "महिला पहलवान को कोई बृजभूषण के कमरे मे जाने के लिए बुलाने आया था।"

चौथी

चौथी और पांचवीं पहलवान के आरोपों पर गवाहों ने क्या कहा?

चौथी पहलवान ने कहा, "उन्होंने मेरी टी-शर्ट उठाई और सांस जांचने के बहाने नाभि पर हाथ रखा।" एक कोच और 2 साथी पहलवानों ने इन आरोपों की पुष्टि की। पांचवीं पहलवान ने कहा, "मैं फोटो लेने के लिए आखिरी लाइन में खड़ी थी। बृजभूषण ने मेरी कमर के नीचे हाथ रखा। जब मैंने हाथ हटाया तो उसने कंधे पर जबरदस्ती हाथ रख दिया।" 2 रेफरी ने इन आरोपों पर कहा, "बृजभूषण ने गलत तरीके से लड़की को छुआ था।"

छठी

छठवीं पहलवान ने क्या आरोप लगाए और गवाहों ने क्या कहा?

छठवीं पहलवान ने आरोप लगाया, "मेरे साथ फोटो खिंचाने के लिए उन्होंने मुझे कंधे से पकड़कर खींचा। मैं दूर होने लगी तो कहा कि ज्यादा स्मार्ट बन रही है, आगे खेलना नहीं है क्या?" 2 कोच ने इन आरोपों को सही बताया। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट की लिस्ट में पहले खिलाड़ी का नाम था, लेकिन बाद में उसे हटा दिया गया। जांच के दौरान पुलिस ने रोहतक, सोनीपत, लखनऊ, पटियाला, कुरूक्षेत्र, हिसार, भिवानी, चंडीगढ़ और बेल्लारी का दौरा किया।

Advertisement