#NewsBytesExplainer: बृजभूषण पर लगे आरोपों की जानकारी सामने आई, छाती को छूने समेत क्या-क्या आरोप लगे?
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर 7 महिला पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ 2 FIR दर्ज की थीं। अब इन FIR में पहलवानों ने बृजभूषण पर क्या आरोप लगाए हैं, इसकी जानकारी सामने आई है। इनमें गलत तरीके से छूने, सेक्सुअल फेवर जैसे कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। आइए जानते हैं कि बृजभूषण पर क्या-क्या आरोप हैं।
क्या है पूरा मामला?
एक नाबालिग पहलवान समेत 7 महिला पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। इसे लेकर पहलवानों ने जनवरी में भी प्रदर्शन किया था। तब जांच के लिए एक समिति का गठन होने के बाद पहलवानों ने धरना खत्म कर दिया था। जांच में लेटलतीफी के चलते अप्रैल में पहलवान फिर से धरने पर बैठ गए थे। इसके बाद बृजभूषण पर 2 FIR दर्ज की गईं। फिलहाल विशेष जांच दल (SIT) मामले की जांच कर रहा है।
बृजभूषण के खिलाफ कब FIR दर्ज की गई थीं?
दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ 7 महिला पहलवानों की शिकायत के आधार पर 28 अप्रैल को कनॉट प्लेस थाने में 2 FIR दर्ज की थीं। इन 7 में से एक पहलवान नाबालिग है, जिसकी शिकायत पर दर्ज FIR में यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। दूसरी FIR 6 बालिग पहलवानों की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई है। इसमें WFI सचिन विनोद तोमर का भी नाम है।
किन धाराओं के तहत दर्ज की गई हैं FIR?
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों FIR में भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (महिला की इज्जत पर हमला करने के इरादे से बल प्रयोग), 354A (यौन उत्पीड़न), 354D (पीछा करना) और 34(समान इरादों के साथ अपराध) लगाई गई हैं। नाबालिग पहलवान की शिकायत वाली FIR में POCSO अधिनियम की धारा 10 भी लगाई गई है। ये FIR नाबालिग के पिता की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई है। इसमें 5-7 साल की कैद का प्रावधान है।
पहलवानों ने बृजभूषण पर क्या आरोप लगाए हैं?
बृजभूषण पर प्रोफेशनल मदद के बदले सेक्सुअल फेवर मांगने के 2 आरोप और यौन उत्पीड़न के 15 आरोप हैं। इन 15 में से 10 में गलत तरीके से छूने की शिकायत की गई है। शिकायत में बताया कि बृजभूषण कथित तौर पर पहलवानों को अनुचित तरीके से छूते थे, बिना उनकी मर्जी के स्तन और पेट पर हाथ फेरते थे और डराते-धमकाते थे। ये सभी घटनाएं 2012 से 2022 के बीच भारत और विदेशों में हुईं।
नाबालिग पहलवान ने बृजभूषण पर क्या आरोप लगाए हैं?
FIR के मुताबिक, नाबालिग पहलवान ने आरोप लगाए है कि बृजभूषण ने उसे तस्वीर लेने के बहाने कसकर पकड़ लिया और अपने पास खींचा। फिर कंधे को जोर से दबाया और अनुचित तरीके से यहां-वहां छुआ। नाबालिग ने बृजभूषण से कहा कि वे पहले ही बता चुकी है कि किसी भी तरह के शारीरिक संबंध बनाने में उसे कोई दिलचस्पी नहीं है, इसलिए उसका पीछा करना बंद कर देना चाहिए।
बाकी पहलवानों ने क्या आरोप लगाए हैं?
पहलवानों की निजता बनाए रखने के लिए यहां किसी के भी नाम नहीं लिखे जा रहे हैं। सभी बालिग पहलवानों को अब नंबर के जरिए संबोधित किया जाएगा, जैसे पहलवान-1, पहलवान-2 आदि।
पहलवान-1 के आरोप
FIR में पहलवान-1 ने कहा, "एक दिन जब मैं होटल में डिनर कर रही थी, तब बृजभूषण ने मुझे अलग से अपनी टेबल पर बुलाया। मेरी सहमति के बिना उसने छाती से पेट तक छुआ। उसने 3-4 बार ऐसा किया।" पहलवान के मुताबिक, "WFI कार्यालय में बृजभूषण ने मेरी सहमति के बिना हथेली, जांघ, घुटना और कंधों को अनुचित तरीके से छूना शुरू कर दिया, जिससे मैं कांपने लगी। मेरी सांस चेक करने के बहाने छाती पर हाथ रख दिया।"
पहलवान-2 की शिकायत में ये आरोप
पहलवान-2 ने कहा, "मैं चटाई पर लेटी हुई थी, तभी बृजभूषण मेरे पास आया और मेरी अनुमति के बिना मेरी टी-शर्ट खींची। मेरे कोच उस वक्त साथ नहीं थे। फिर सांस चेक करने के बहाने हाथ मेरी छाती पर रख दिया। फेडरेशन के ऑफिस में मुझे अपने कमरे में बुलाया। मेरे भाई को बाहर रहने के लिए कहा गया। फिर दरवाजा बंद कर लिया और मुझे अपनी तरफ खींचकर जबरदस्ती शारीरिक संपर्क बनाने की कोशिश की।"
पहलवान-3 ने अपनी शिकायत में क्या कहा?
पहलवान-3 गोल्ड मेडल विजेता हैं। पहलवान का आरोप है कि जिस दिन वो एक बड़ी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीती थीं, उस दिन बृजभूषण ने उन्हें अपने कमरे में बुलाया और जबरदस्ती बिस्तर पर बैठाकर गले लगा लिया। बकौल पहलवान, ऐसा कई सालों तक हुआ, जिससे वो डरी हुई थीं। पहलवान ने आरोप लगाया कि बृजभूषण हेल्थ सप्लीमेंट्स देने के बहाने सेक्शुअल फेवर मांगते थे। पहलवान ने बृजभूषण पर उनकी मां को भी परेशान करने का आरोप लगाया है।
पहलवान-4 ने क्या आरोप लगाए हैं?
आरोप लगाने वाली चौथी पहलवान ने कहा, "मुझे बृजभूषण ने बुलाया और मेरी सांस की जांच करने के बहाने मेरी टी-शर्ट खींची और अपना हाथ मेरे पेट के नीचे सरका दिया और मेरी नाभि पर रख दिया। चूंकि बृजभूषण हमेशा इस तरह के प्रयास करने की तलाश में रहता था, इसलिए मुझ समेत सभी लड़कियों ने सामूहिक रूप ये फैसला लिया था कि नाश्ते या खाने के लिए अकेले नहीं जाते हुए साथ जाएंगे।"
बाकी 2 पहलवानों ने क्या आरोप लगाए हैं?
पहलवान-5 ने कहा, "टीम फोटोग्राफ के लिए मैं लाइन में सबसे पीछे खड़ी थी। तभी बृजभूषण ने मुझे गलत तरीके से छुआ। जब मैंने दूर जाने की कोशिश को तो जबरन मेरा कंधा पकड़ लिया।" पहलवान-6 ने कहा, "मेरे साथ फोटो लेने के बहाने बृजभूषण ने मेरा कंधा पकड़कर अपनी ओर खींच लिया। मैंने विरोध किया तो मुझे धमकी देते हुए कहा- ज्यादा स्मार्ट बन रही है? आगे कोई टूर्नामेंट नहीं खेलना है?"
FIR में हुए खुलासों के क्या हैं मायने?
आरोप सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। POCSO लगा होने के बावजूद दिल्ली पुलिस ने अभी तक बृजभूषण के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, जबकि FIR का विवरण दर्शाता है कि उन पर लगे आरोप गंभीर हैं। इन आरोपों के सामने आने के बाद बृजभूषण की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आज ही प्रशासन ने 5 जून को अयोध्या में बृजभूषण के समर्थन में होने वाली रैली की अनुमति देने से मना कर दिया।