WFI अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ 2 FIR, POCSO समेत इन धाराओं में दर्ज हुआ केस
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कल देर रात दिल्ली पुलिस ने 2 FIR दर्ज की है। दोनों ही मामले दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में दर्ज किए गए हैं। बता दें कि कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में ही पहलवानों ने 21 अप्रैल को शिकायत की थी, जिस पर दिल्ली पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया था। इसके बाद पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर की थी।
FIR में बृजभूषण पर क्या आरोप हैं?
बृजभूषण के खिलाफ पहली FIR एक नाबालिग पहलवान द्वारा लगाए गए आरोपों से संबंधित है, जिसमें यौन अपराधों से बाल संरक्षण अधिनियम (POCSO) के तहत IPC की प्रासंगिक धाराओं के साथ-साथ मर्यादा भंग करने के संबंध में मामला दर्ज किया गया है। वहीं, दूसरी FIR बाकी 6 महिला पहलवानों के यौन शोषण और छेड़खानी से जुड़े आरोपों में दर्ज हुई है। दिल्ली के पुलिस उपायुक्त प्रणव तयाल ने इसकी पुष्टि की है।
FIR दर्ज होने के बाद बृजभूषण ने क्या कहा?
FIR दर्ज होने पर बृजभूषण ने कहा कि वे कानून का पालन करेंगे और पहले भी ऐसा करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा, "अब मामला सुप्रीम कोर्ट के सामने है। मैं बच नहीं पाया हूं। मैं अपने आवास पर हूं। कोर्ट ने जो भी फैसला किया है, मैं उसका स्वागत करता हूं। मुझे सुप्रीम कोर्ट के फैसले और पुलिस की जांच प्रक्रिया पर भरोसा है। जांच में जहां भी मेरे सहयोग की जरूरत होगी, मैं सहयोग करने को तैयार हूं।"
पहलवान बोले- FIR से हमें क्या मिलेगा?
पहलवान अभी भी धरना स्थल पर डटे हैं और बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पहलवान सत्यव्रत कादियान ने कहा, "FIR दर्ज होना अच्छा है, लेकिन इससे हमें क्या मिलेगा? क्या FIR से हमें न्याय मिलेगा? दिल्ली पुलिस को पहले दिन FIR दर्ज करनी चाहिए थी। कागजों पर हमारी लड़ाई अभी शुरू हुई है। देखते हैं कि हमारी लीगल टीम और कोच क्या कहते हैं। हम मांग करते हैं कि कुश्ती को राजनीति से दूर रखा जाए।"
23 अप्रैल से धरने पर हैं पहलवान
बता दें कि 23 अप्रैल से देश के शीर्ष पहलवान जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं। पहलवानों ने कहा कि उन्होंने 21 अप्रैल को बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद भी पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की। 7 पहलवानों द्वारा की गई इस शिकायत में एक नाबालिग पहलवान भी शामिल हैं। FIR दर्ज न होने पर पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था।
पहलवानों से मिलीं प्रियंका गांधी
धरने पर बैठे पहलवानों से आज सुबह कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी मिलने पहुंची। वे करीब एक घंटे तक धरनास्थल पर रही और पहलवानों से बात की। प्रियंका ने कहा, "जब ये पहलवान पदक जीतते हैं तो हम सभी ट्वीट करते हैं। गर्व महसूस करते हैं। आज ये सड़क पर बैठे हैं। इन्हें न्याय नहीं मिल रहा है। मैं यह नहीं समझ पा रही हूं कि सरकार बृजभूषण को क्यों बचा रही है। सरकार उसे पद से हटाए। उससे इस्तीफा ले।"