कोरोना वायरस: भारत में संक्रमितों की संख्या 14 लाख पार, बीते दिन लगभग 50,000 नए मामले
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 14 लाख पार कर गई है और अब तक कुल 14,35,453 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है। 32,771 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है। देश में पिछले 24 घंटे में 49,931 नए मामले सामने आए और 708 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। ये अब तक एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 4,85,114 है।
पिछले 24 घंटे में ठीक हुए 31,991 मरीज
ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 31,991 मरीज ठीक हुए और ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 9,17,568 हो गई है, जो कुल मामलों की 63.92 प्रतिशत है।
बीते दिन हुए पांच लाख से अधिक टेस्ट
अगर टेस्ट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में रिकॉर्ड 5,15,472 टेस्ट किए गए गए, जो अब तक एक दिन में किए गए सबसे अधिक टेस्ट हैं। इसी के साथ अब तक किए गए कुल टेस्ट की संख्या 1.68 करोड़ हो गई है। बता दें कि केंद्र सरकार ने टेस्टिंग बढ़ाने का फैसला लिया है और जल्द ही रोजाना 10 लाख टेस्ट करने का लक्ष्य लेकर चल रही है।
कर्नाटक को पीछे छोड़ चौथा सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना आंध्र प्रदेश
कर्नाटक को पीछे छोड़ आंध्र प्रदेश चौथा सबसे अधिक प्रभावित राज्य बन गया है। राज्य में अब तक 96,298 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 1,041 की मौत हुई है। महाराष्ट्र सर्वाधिक प्रभावित राज्य है और यहां अब तक 3,75,799 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है, जिनमें से 13,656 की मौत हुई है। 3,494 मौत समेत 2,13,723 मामलों के साथ तमिलनाडु और 3,827 मौत समेत 1,30,606 मामलों के साथ दिल्ली अगले दो सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं।
महाराष्ट्र में फिर से 9,000 से अधिक नए मामले
महाराष्ट्र में बीते दिन 9,431 नए मामले सामने आए और 267 लोगों की मौत हुई। राज्य में पिछले कई दिन से 9,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 6,986 मामले सामने आए, जो एक दिन में सामने आए दूसरे सबसे अधिक मामले हैं। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में आंध्र प्रदेश में 7,627, कर्नाटक में 5,199 और दिल्ली में 1,075 नए मामले सामने आए।
अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश, ब्राजील दूसरा
पूरी दुनिया की बात करें तो अब तक 1.62 करोड़ लोग इस खतरनाक वायरस से इससे संक्रमित हो चुके हैं और 6.47 लाख मरीजों की मौत हुई है। सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका में 42.33 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 1.46 लाख लोगों की मौत हुई है। वहीं ब्राजील में 24.19 लाख संक्रमितों में से 87,004 की मौत हुई है। संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत तीसरे और मौतों के मामले में छठवें स्थान पर है।