
सामंथा और विजय देवरकोंडा की 'कुशी' इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक, नया पोस्टर जारी
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु अपनी आगामी फिल्म 'कुशी' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें वह विजय देवरकोंडा के साथ नजर आएंगी।
अब फिल्म से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आई है। गुरुवार को निर्माताओं ने ऐलान किया कि फिल्म 'कुशी' 1 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
इसके साथ ही निर्माताओं ने 'कुशी' का पोस्टर साझा किया है, जिसे देख सामंथा और विजय के प्रशंसकों का उत्साह बढ़ गया है।
सामंथा
कई भाषाओं में रिलीज होगी 'कुशी'
सामंथा ने कुछ दिन पहले 'कुशी' की शूटिंग शुरू की है और जल्द ही दर्शकों को पर्दे पर सामंथा और विजय की जोड़ी देखने को मिलेगी।
'कुशी' एक पैन इंडिया फिल्म है। ऐसे में यह फिल्म हिंदी सहित तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी।
सामंथा की पेशेवर जिंदगी की बात करें तो वह आने वाले दिनों में वह 'कुशी' के साथ-साथ 'सिटाडेल', 'चेन्नई स्टोरी', 'प्रोडक्शन 30' और 'शाकुंतलम' में नजर आएंगी।
ट्विटर पोस्ट
देखें 'कुशी' फिल्म का नया पोस्टर
VIJAY DEVERAKONDA - SAMANTHA: ‘KUSHI’ NEW RELEASE DATE ANNOUNCED... #MythriMovieMakers has locked the release date of PAN-#India film #Kushi: 1 Sept 2023... Stars #VijayDeverakonda and #Samantha... Directed by #ShivaNirvana... In #Telugu, #Hindi, #Tamil, #Kannada and #Malayalam. pic.twitter.com/nTsm6j45Zf
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 23, 2023