
सामंथा रुथ प्रभु 'सिटाडेल इंडिया' के सेट पर हुईं घायल, साझा की तस्वीर
क्या है खबर?
सामंथा रुथ प्रभु आने वाले दिनों में एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगी। 'सिटाडेल इंडिया' उनकी आने वाली बहुचर्चित फिल्मों में शुमार है।
इसमें वह वरुण धवन के साथ दिखाई देंगी।
अब सुनने में आ रहा है कि सामंथा 'सिटाडेल इंडिया' के सेट पर घायल हो गई हैं।
अभिनेत्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सिटाडेल के सेट से अपने घायल हाथों की एक तस्वीर साझा की। उसके हाथ में घाव और खून के धब्बे दिख रहे हैं।
सामंथा
'शाकुंतलम' में भी दिखाई देंगी सामंथा
'सिटाडेल' की भारतीय किस्त सीता आर मेनन द्वारा राज एंड डीके के साथ लिखी गई है। फिल्म से पहले ही सामंथा का फर्स्ट लुक जारी हो चुका है।
इसके अलावा अभिनेत्री 'शाकुंतलम' को लेकर चर्चा में हैं। उनके प्रशंसक बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं।
यह फिल्म 14 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
फिल्म में सचिन खेडेकर, कबीर बेदी, डॉ एम मोहन बाबू, प्रकाश राज, मधुबाला, गौतमी, अदिति बालन, अनन्या नगल्ला और जीशु सेनगुप्ता भी दिखाई देंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें ट्वीट
The harwork she puts in for every role 🥹 Take care sammy @Samanthaprabhu2 🥺
— Samantha Fans (@SamanthaPrabuFC) February 28, 2023
Praying all these efforts to turn out into a huge sucess for u 🙏#Samantha #SamanthaRuthPrabhu #Citadel pic.twitter.com/ACXoGc2FfZ