
सामंथा रुथ प्रभु की 'शाकुंतलम' की नई रिलीज तारीख का ऐलान, अप्रैल में आएगी फिल्म
क्या है खबर?
सामंथा रुथ प्रभु मौजूद वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'शाकुंतलम' को लेकर चर्चा में हैं। उनके प्रशंसक बड़ी बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं।
अब शुक्रवार को निर्माताओं ने फिल्म की नई रिलीज तारीख का ऐलान कर दिया है।
सामंथा की यह पैन-इंडिया फिल्म 14 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
पहले यह फिल्म 4 नवंबर, 2022 को दर्शकों के बीच आने वाली थी, जिसे बाद में 17 फरवरी, 2023 कर दिया गया था।
सामंथा
'शाकुंतलम' से अल्लू अर्जुन की बेटी रख रही फिल्मों में कदम
गुनाशेखर इस फिल्म के निर्देशक हैं।
फिल्म में सामंथा, शकुंतला की भूमिका में नजर आने वाली हैं, वहीं देव मोहन राजा दुष्यंत की भूमिका में हैं।
फिल्म में सचिन खेडेकर, कबीर बेदी, डॉ एम मोहन बाबू, प्रकाश राज, मधुबाला, गौतमी, अदिति बालन, अनन्या नगल्ला और जीशु सेनगुप्ता भी दिखाई देंगे।
'शाकुंतलम' के जरिए साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की छह साल की बेटी अल्लू अरहा अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें ट्वीट
SAMANTHA - DEV MOHAN: NEW RELEASE DATE FOR PAN-INDIA FILM 'SHAAKUNTALAM'... Team #Shaakuntalam #3D - starring #Samantha and #DevMohan - announce new release date: 14 April 2023… #AlluArjun’s daughter #AlluArha portrays a key role… Directed by #Gunasekhar. pic.twitter.com/5UL77tv04p
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 10, 2023