Page Loader
तुनिषा की मां ने शीजान पर लगाए आरोप, कहा- उसने मेरी बेटी को धोखा दिया
तुनिषा शर्मा की मां ने शीजान खान पर लगाए गंभीर आरोप (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@_tunisha.sharma_)

तुनिषा की मां ने शीजान पर लगाए आरोप, कहा- उसने मेरी बेटी को धोखा दिया

Dec 26, 2022
03:31 pm

क्या है खबर?

सदा चहकने-महकने वाली युवा अभिनेत्री तुनिषा शर्मा के यूं अचानक चले जाने की वजह से हर कोई सदमे में है। याद दिला दें, तुनिषा ने शनिवार को टीवी सीरियल 'अलीबाबा' के को-स्टार शीजान खान के मेकअप रूप में आत्महत्या कर ली थी। अब हर एक शख्स बस यही जानना चाहता है कि आखिर उस दिन ऐसा क्या हुआ था जिसके चलते अभिनेत्री ने खुदकुशी कर अपनी जान दे दी। इसी बीच तुनिषा की मां वनिता ने बड़ा खुलासा किया है।

जानकारी

छह महीने पहले रिलेशनशिप में आए थे तुनिषा-शीजान

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, तुनिषा की मां ने बताया, "तकरीबन छह महीने पहले तुनिषा और शीजान रिलेशनशिप में आए थे। तुनिषा बहुत खुश थीं। उसने मुझे अपने और शीजान के बारे में बताया था, लेकिन आत्महत्या से 15 दिन पहले तुनिषा और शीजान अलग हो गए। शीजान ने तुनिषा से ब्रेकअप कर लिया था, जिसकी वजह से वह काफी तनाव में थी।" बता दें, तुनिषा की मां ने ही शीजान पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज करवाया है।

बयान

"शीजान की वजह से मैंने अपनी बेटी खो दी"

वनिता ने शीजान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, "उसने मेरी बेटी को धोखा दिया था। उसने पहले यह कहकर मेरी बेटी के साथ रिश्ता बनाया कि वह उससे शादी करेगा और फिर बाद में धर्म का हवाला देकर उससे रिश्ता तोड़ लिए।" वनिता आगे कहती हैं, "वह पहले से ही एक अन्य महिला के साथ रिश्ते में था, इसके बावजूद उसने तुनिषा के साथ रिश्ता बनाया और उसका इस्तेमाल किया। उसकी वजह से मैंने अपनी बेटी खो दी।"

आरोप

तुनिषा के चाचा ने भी बताई धोखे वाली बात

तुनिषा के चाचा ने भी सोमवार को इस बात की जानकारी दी थी कि टीवी सीरियल 'अलीबाबा' की शूटिंग शुरू होते ही तुनिषा और शीजान एक-दूसरे के करीब आ गए थे। उन्होंने यह भी खुलासा किया था कि आत्महत्या से तकरीबन 10 दिन पहले तुनिषा को एंजायटी अटैक आया था और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। तभी उन्होंने अस्पताल में अपनी मां के सामने अपना दर्द बयां करते हुए बताया था कि उनके साथ धोखा हुआ है।

जानकारी

आत्महत्या करने से 15 मिनट पहले शीजान के साथ थीं तुनिषा

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 24 दिसंबर को सेट पर आत्महत्या करने से ठीक 15 मिनट पहले तुनिषा ने शीजान ने साथ लंच किया था। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि दोनों के बीच इन 15 मिनट में ऐसा क्या हुआ था, जिसकी वजह से तुनिषा इतनी परेशान हो गई थीं। बता दें, पुलिस ने जांच के लिए तुनिषा और शीजान, दोनों के मोबाइल फोन को फोरेंसिक लैब भेज दिया है।