कौन हैं शीजान खान, जिन्हें तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में किया गया गिरफ्तार?
तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में पुलिस ने अभिनेत्री के को-स्टार शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि शनिवार को तुनिषा ने शीजान के ही मेकअप रूम में आत्महत्या की थी। मामले की जांच के दौरान अभिनेत्री की मां ने शीजान पर गंभीर आरोप लगाए, जिसके बाद पुलिस ने शीजान पर IPC की धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
अभिनेत्री की मां ने शीजान पर लगाए गंभीर आरोप
पुलिस ने छानबीन और सभी का बयान दर्ज करने के बाद शीजान को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि तुनिषा की मां ने शीजान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि तुनिषा अपने साथी कलाकारों की वजह से काफी परेशान थीं। इतना ही नहीं, अभिनेत्री की मां ने यह तक कह दिया कि शीजान से परेशान होकर ही उनकी बेटी ने इतना बड़ा कदम उठाया।
शीजान के साथ क्या था तुनिषा का कनेक्शन?
तुनिषा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शीजान के साथ कई फोटोज और वीडियोज शेयर किए थे। अभिनेत्री की पोस्ट और उनके कैप्शन को देखने-पढ़ने के बाद यह दावा किया जा रहा है कि दोनों रिलेशनशिप में थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आत्महत्या से करीब एक हफ्ते पहले ही तुनिषा और शीजान का ब्रेकअप हुआ था और इस वजह से तुनिषा काफी परेशान थीं। बता दें, दोनों सोनी सब के टीवी सीरियल 'अली बाबा' में साथ काम करते थे।
यहां देखिए तुनिषा के पोस्ट
आज होगा तुनिषा का अंतिम संस्कार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रात 1:30 बजे तुनिषा का शव मुंबई स्थित जेजे अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया था। सुबह 4.30 बजे तक डॉक्टर्स की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया और बाद में शव को कोल्ड स्टोरेज में रख दिया। अब आ रही जानकारी के मुताबिक, करीब 11 बजे तुनिषा के परिवार को उनका सौंप दिया जाएगा, जिसके बाद शाम 4 से 4:30 बजे के बीच उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।
शीजान की होगी कोर्ट में पेशी
अभिनेता शीजान को आज वसई कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस के मुताबिक तुनिषा आत्महत्या मामले में सुसाइड नोट बरामद न होने की वजह से मामले की जांच हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से की जाएगी।
कौन हैं शीजान खान?
मुंबई में रहने वाले शीजान का पूरा नाम शीजान मोहम्मद खान है। तुनिषा से पहले शीजान का नाम अभिनेत्री मृणाल ठाकुर के साथ जुड़ा था। छोटी उम्र में ही अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाले शीजान सबसे ज्यादा चर्चा में तब आए थे, जब टीवी सीरियल की शूटिंग के दौरान वह जख्मी हो गए थे। टीवी सीरियल 'जोधा अकबर' में अकबर के बचपन का किरदार निभाते वक्त शीजान का पैर और हाथ का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया था।