तुनिषा का 10 दिन पहले मां के सामने छलका था दर्द, कही थी धोखे की बात
तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में एक के बाद एक चौंका देने वाले खुलासे हो रहे हैं। पहले अभिनेत्री तुनिषा की मां ने उनके सहयोगी कलाकार शीजान खान के खिलाफ FIR दर्ज करवाई, वहीं अब उनके चाचा ने बड़ा दावा किया है। चाचा ने बताया कि तुनिषा पिछले कुछ दिनों से परेशान थीं। उन्हें तकरीबन 10 दिन पहले एंजाइटी अटैक भी आया था और उन्हें अस्पताल में भी भर्ती करना पड़ा था। आइए जानते हैं क्या जानकारी मिली है।
"मेरे साथ धोखा हुआ है"
आज तक के अनुसार, तुनिषा के चाचा ने खुलासा करते हुए बताया, "टीवी सीरियल 'अलीबाबा' की शूटिंग शुरू होते ही तुनिषा और शीजान एक-दूसरे के करीब आ गए थे। आत्महत्या से तकरीबन 10 दिन पहले तुनिषा को एंजाइटी अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।" चाचा ने आगे कहा, "मैं और तुनिषा की मां उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे, तब उन्होंने अपनी मां के सामने अपना दर्द बयां किया और कहा कि उनके साथ धोखा हुआ है।"
दोषी को सजा मिलनी चाहिए- चाचा
अभिनेत्री के चाचा ने उस दिन की घटना को याद करते हुए कहा, "हमें समझ आ गया था कि दोनों के बीच तनाव का माहौल है। उनकी मां ने उनसे पूछा भी था, यदि रिश्ता नहीं रखना था तो एक-दूसरे के इतने करीब आए ही क्यों?" तुनिषा के चाचा आगे कहते हैं, "तुनिषा के गुनहगार को सजा मिलनी चाहिए।" चाचा ने ये भी बताया कि तुनिषा का अंतिम संस्कार उनकी मौसी के आने के बाद 27 दिसंबर को किया जाएगा।
उठी SIT जांच की मांग
ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने सरकार से SIT गठित कर तुनिषा आत्महत्या मामले की जांच कराने की मांग की है। AICWA के अध्यक्ष ने कहा, "जिस सेट पर तुनिषा ने आत्महत्या की थी, आज हमने उस सेट पर ब्योरा किया। हमने पाया कि सेट पर मौजूद सभी लोग डरे हुए हैं। वहां कुछ न कुछ गड़बड़ जरूर है। सरकार इस पर ध्यान दे। यह सेट माहिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है।"
क्या होती SIT?
SIT का मतलब स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम होता है। SIT की टीम में अवकाश प्राप्त न्यायाधीश और कुछ विशेषज्ञों की नियुक्त की जाती है, जो बिना किसी दबाव के मामले की जांच करते हैं।
AICWA ने क्यों की SIT जांच की मांग?
ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) मुंबई में पंजीकृत एक गैर-लाभकारी संगठन है। इसका गठन भारतीय फिल्म उद्योग के कर्मचारियों और कलाकारों की बेहतरी और उनकी शिकायतों के समाधान के लिए किया गया है।
कहां तक पहुंची तुनिषा आत्महत्या मामले की जांच?
24 दिसंबर को तुनिषा ने 'अलीबाबा: दास्तान ए काबुल' के सेट पर अपनी जान दे दी थी। अभिनेत्री की मां की शिकायत पर पुलिस ने शनिवार को शीजान को गिरफ्तार कर लिया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शीजान पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा था इसलिए पुलिस ने रविवार को अभिनेता को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग की। बता दें, रविवार को कोर्ट ने शीजान को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।