जून में OTT पर आएंगी ये फिल्में और वेब सीरीज
कोरोना की लहर मंद पड़ने के बाद सिनेमाघरों का बिजनेस फिर से पटरी पर आ गया है। इसके बावजूद OTT प्लेटफॉर्म के प्रति दर्शकों का रुझान कम नहीं हुआ है। आजकल तो थिएट्रिकल रिलीज के बाद फिल्मों के OTT पर आने का बेसब्री से इंतजार किया जाता है। जून का महीना OTT के दर्शकों के लिए खास होने वाला है। जून में OTT पर कई फिल्में और वेब सीरीज आ रही हैं। आइए इसकी सूची पर डालते हैं नजर।
आश्रम 3
'आश्रम 3' का इंतजार दर्शक काफी समय से कर रहे हैं। सीरीज में एक बार फिर काशीवाले बाबा का भौकाल देखने को मिलेगा। इस सीरीज ने अभिनेता बॉबी देओल के डूबते करियर को पुनर्जीवत करने का काम किया है। इसके पिछले दोनों सीजन हिट रहे हैं और आगामी सीजन को लेकर भी उत्सुकता बनी हुई है। प्रकाश झा के निर्देशन की सीरीज में ईशा गुप्ता की एंट्री हो गई है। यह सीरीज 3 जून को MX प्लेयर पर रिलीज होगी।
द ब्रोकन न्यूज
इस कड़ी में अगली सीरीज 'द ब्रोकन न्यूज' है, जो 10 जून को ZEE5 पर आएगी। खास बात यह है कि इस सीरीज से दिग्गज अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे अपना OTT डेब्यू करेंगी। विनय वैकुल ने इसका निर्देशन किया है। जयदीप अहलावत और श्रिया पिलगांवकर भी इस सीरीज में दिखाई देंगे। शुक्रवार को ही इसका ट्रेलर दर्शकों के बीच आया है, जिसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। पत्रकारों की पृष्ठभूमि के इर्दगिर्द इसकी कहानी बुनी गई है।
शी 2
'शी 2' एक बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज है, जो 17 जून को नेटफ्लिक्स पर आएगी। इस सीरीज की कहानी एक अंडरकवर महिला अधिकारी के जीवन पर आधारित है, जो शहर के बड़े ड्रग कार्टेल को बेनकाब करने के मिशन पर निकलती हैं। इसमें अदिति एस पोहनकर और विजय वर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसमें अदिति को पुलिस अधिकारी की भूमिका में मिशन को अंजाम देते हुए देखा जाएगा। आरिफ अली ने इसके निर्देशन की कमान संभाली है।
अर्ध
रुबीना दिलैक ने पिछले साल अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म 'अर्ध' का ऐलान किया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था, 'एक नई शुरुआत..'। संगीतकार पलाश मुच्छल ने फिल्म 'अर्ध' से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा है। टीवी एक्टर हितेन तेजवानी और राजपाल यादव भी फिल्म का हिस्सा हैं। यह फिल्म सीधे 10 जून को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ZEE5 पर प्रसारित होगी। उम्मीद है कि रुबीना फिल्मों में भी अच्छा करेंगी।
जंगल क्राई
अभिनेता अभय देओल बहुत जल्द 'जंगल क्राई' के जरिए दर्शकों के बीच आने वाले हैं। यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। यह ओडिशा के कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के 12 अनाथ बच्चों की कहानी पर आधारित है, जिन्होंने 2007 में इंग्लैंड में अंडर 14 का रग्बी विश्व कप जीता था। इसमें अभय को रग्बी कोच की भूमिका में देखा जाएगा। यह फिल्म तीन जून को लायंसगेट प्ले पर रिलीज होने वाली है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
जून में सिनेमाघरों में भी बहार रहेगी। 'स्मार्ट पृथ्वीराज', 'मेजर' और 'विक्रम' 3 जून को ही आएगी और इन फिल्मों में जबरदस्त क्लैश देखने को मिलेगा। 'जनहित में जारी' और 'जुग जुग जियो' इसी महीने दर्शकों के बीच आएंगी।