सलमान ने मुश्किल दौर में मेरे करियर को किया पुनर्जीवित- बॉबी देओल

आज के दौर में बॉबी देओल ने OTT प्लेटफॉर्म पर बड़ा नाम कमाया है। कई वेब सीरीज के जरिए उन्होंने युवा पीढ़ी के बीच अपनी अलग पहचान बनाई है। वर्तमान में उनके खाते में कई बड़ी फिल्में जुड़ी हैं। एक दौर ऐसा भी आया था, जब बॉबी के लिए करियर की राह कठिन हो गई थी। बॉबी ने एक इंटरव्यू में बताया कि 'दबंग' अभिनेता सलमान खान ने उनके करियर को पुनर्जीवित किया है।
'रेस 3' में मौका मिलने के बाद बॉबी को अधिक काम मिलने लगा
टाइम्स ऑफ इंडिया से हुई बातचीत में बॉबी ने बताया कि कठिन दौर में सलमान ने उनकी डूबती नैया पार लगाई। उन्होंने कहा कि सलमान ने ही उन्हें 'रेस 3' में काम करने का मौका दिया था, जिसके बाद उन्हें इंडस्ट्री में अधिक काम मिलना शुरू हुआ। बॉबी सलमान को अपना अच्छा दोस्त मानते हैं। बता दें कि 'रेस 3' 2018 में रिलीज हुई और इसके निर्माण में सलमान की प्रोडक्शन कंपनी सलमान खान फिल्म्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
सलमान कमाल के इंसान हैं और उनका दिल बहुत बड़ा है- बॉबी
बॉबी ने कहा, "सलमान कमाल के इंसान हैं और उनका दिल बहुत बड़ा है। यह सिर्फ मेरे लिए नहीं है। जब वह वास्तव में किसी का केयर करते हैं, तो उसके लिए हर संभव प्रयास करते हैं। मैं भाग्यशाली हूं कि मैं उन कुछ लोगों में से एक हूं, जिनके लिए उन्हें इतना प्यार है।" बॉबी ने अपनी फिटनेस का श्रेय भी सलमान को दिया। सलमान से प्रेरित होकर उन्होंने अपना वर्कआउट करना शुरू किया।
सलमान के कारण युवा पीढ़ी ने बॉबी को नोटिस किया
बॉबी ने कहा, "सलमान ने 'रेस 3' में मौका दिया और वह मेरे करियर के लिए बहुत सी चीजों की शुरुआत थी। अधिकांश लोगों ने मुझे बहुत दिनों बाद देखा। युवा पीढ़ी ने मुझे देखा ही नहीं था। जब सलमान भाई की फिल्म लगी हो, तो हर कोई इसे देखने जाता है। 'रेस 3' की वजह से मुझे 'हाउसफुल 3' में एक रोल मिला।" बॉबी ने कहा कि सलमान की वजह से युवा पीढ़ी ने उन्हें नोटिस करना शुरू किया।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
बॉबी ने 'रेस 3' में खलनायक की भूमिका निभाई थी। इसमें सलमान के अलावा अनिल कपूर, जैकलीन फर्नांडिस, डेजी शाह और साकिब सलीम प्रमुख भूमिकाओं में थे। फिल्म ने दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये कमाए थे। रेमो डिसूजा फिल्म के निर्देशक थे।
इन फिल्मों में नजर आएंगे बॉबी
बॉबी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें हाल में शाहरुख खान के प्रोडक्शन की फिल्म 'लव हॉस्टल' में देखा गया था। फिल्म 25 फरवरी को ZEE5 पर रिलीज हुई थी। गैंगस्टर ड्रामा फिल्म 'एनिमल' में भी बॉबी नेगेटिव रोल में दिखेंगे। इस फिल्म में रणबीर कपूर, अनिल और परिणीति चोपड़ा भी अहम भूमिकाओं में हैं। 'अपने 2' और 'अर्थ' की रीमेक के साथ भी इस अभिनेता का नाम जुड़ा है।
ये हैं सलमान की आने वाली फिल्में
सलमान 'मास्टर' की हिंदी रीमेक में नजर आ सकते हैं। 'टाइगर 3' में भी सलमान अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इस फिल्म में एक बार फिर कैटरीना कैफ के साथ उनकी जोड़ी नजर आएगी। वह शाहरुख की फिल्म 'पठान' में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। 'कभी ईद कभी दिवाली' और 'नो एंट्री 2' भी उनके खाते से जुड़ी हुई है। इसके अलावा वह 'बजरंगी भाईजान 2' में भी अपना जलवा दिखाने वाले हैं।