Page Loader
न्यूजरूम ड्रामा 'द ब्रोकन न्यूज' से OTT पर डेब्यू करेंगी सोनाली बेंद्रे
द ब्रोकन न्यूज (फोटो: ZEE5)

न्यूजरूम ड्रामा 'द ब्रोकन न्यूज' से OTT पर डेब्यू करेंगी सोनाली बेंद्रे

May 28, 2022
07:09 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे लंबे समय बाद अभिनय की दुनिया में वापस आ रही हैं। सोनाली अपना कमबैक टीवी या सिनेमा से नहीं बल्कि OTT से करने जा रही हैं। शुक्रवार को सोनाली के नए शो 'द ब्रोकन न्यूज' ट्रेलर जारी किया गया। शो 10 जून को ZEE5 पर रिलीज होगा। फिल्मी जगत के लोगों के साथ फैन्स भी सोनाली को कमबैक के लिए बधाई दे रहे हैं। पर्दे पर कमबैक से साथ ही यह सोनाली का डिजिटल डेब्यू भी है।

ट्रेलर

दिलचस्प है ट्रेलर

विनय वायकुल द्वारा निर्देशित 'द ब्रोकन न्यूज' में सोनाली के साथ जयदीप अहलावत और श्रिया पिलगांवकर नजर आएंगे। ट्रेलर में एक न्यूजरूम ड्रामा देखने को मिलता है। एक तरफ है सनसनीखेज खबरें दिखाकर टीआरपी बटोरने वाले दीपांकर सानयाल (जयदीप) और दूसरी तरफ हैं संवेदनशीलता और सादगी से न्यूज पढ़ने वाली अमीना कुरेशी (सोनाली)। शो का प्लॉट इनके ही इर्द-गिर्द घूमता है। ट्रेलर काफी दिलचस्प है, जिसके ओपनिंग सीन में ही एक पत्रकार पर संगीन आरोप दिखाया गया है।

उत्साह

बेहद खुश हैं सोनाली

BBC से बातचीत में सोनाली ने इस शो को करने का अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने इसकी कहानी को सुनते ही इसे करने के लिए हां कर दी क्योंकि इसकी कहानी आज के समय की हकीकत है। सोनाली ने अपनी टीम की भी प्रशंसा की और बताया कि कैसे उन्होंने उनके कमबैक को एक बेहतरीन अनुभव बना दिया। सोनाली के फिल्मी करियर में 'दिलजले', 'सरफरोश', 'हम साथ साथ हैं', 'जख्म', 'मेजर साब', 'सपूत' जैसी फिल्में शामिल हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

साल 2018 में सोनाली को ओवेरियन मेटास्टेटिक कैंसर होने का पता चला था। उस वक्त वह 'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज शो' को जज कर रही थीं। इसके बाद वह शो छोड़कर अपने इलाज के लिए वह पति गोल्डी बह्ल के साथ अमेरीका चली गई थीं।

फिल्में

इन फिल्मों में भी दिखाया गया था न्यूजरूम ड्रामा

इससे पहले कई फिल्मों में न्यूजरूम ड्रामे को दिखाया गया है। हालिया नाम 'अ थर्सडे' का है जिसमें दिखाया गया कि कैसे TRP के लिए एक न्यूजएंकर अपनी ही दोस्त को मानसिक रूप में बीमार बता देती है। अनिल कपूर स्टारर 'नायक' बॉलीवुड की क्लासिक फिल्मों में से एक है। 'नो वन किल्ड जेसिका' सच्ची घटना पर आधारित है और मीडिया के सकारात्मक पक्ष को दिखाता है। 'पीके' में अनुष्का शर्मा एक जर्नलिस्ट के किरदार में दिखी थीं।

आगामी प्रोजेक्ट

OTT पर इनका है इंतजार

ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फैन्स को सोनाली के इस OTT शो का बेसब्री से इंतजार है। इसके अलावा जल्द ही कई ऐसे शो भी रिलीज हो रहे हैं जिसका दर्शक इंतजार कर रहे हैं। बॉबी देओल की 'आश्रम 3' जल्द ही रिलीज होने वाली है। इसमें बॉबी के साथ ईशा गुप्ता ने अभिनय किया है। इस शो को आप MX प्लेयर पर देख सकते हैं। लोगों को राजपाल यादव की 'अर्ध' का भी इंतजार है।