रुबीना दिलैक ने किया अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म का ऐलान, देखिए पोस्टर
छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री रुबीना दिलैक पिछले काफी समय से अपनी पहली फिल्म 'अर्ध' को लेकर चर्चा में हैं। उनकी इस फिल्म से जुड़ी अब तक तमाम जानकारियां सामने आ चुकी हैं, लेकिन खुद रुबीना ने अपनी डेब्यू फिल्म की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की थी। अब आखिरकार उन्होंने 'अर्ध' का पहला पोस्टर शेयर कर अपनी इस फिल्म का ऐलान कर दिया है। आइए जानते हैं रुबीना ने अपने पोस्ट में क्या लिखा।
कुछ इस अंदाज में नजर आईं रुबीना
रुबीना ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला पोस्टर शेयर कर लिखा, 'एक नई शुरुआत..' फिल्म के पोस्टर में रुबीना का चेहरा तो नजर नहीं आ रहा है, लेकिन ऐसा लगता है कि फिल्म में उनका किरदार जबरदस्त होने वाला है। रुबीना का अंदाज देखने लायक है। सितारों से लेकर लेकर प्रशंसक तक रुबीना को उनकी पहली फिल्म के लिए बधाई दे रहे हैं। रुबीना ने यह जानकारी भी दी कि उन्होंने अपनी इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।
यहां देखिए फिल्म का पोस्टर
तरण आदर्श ने किया था रुबीना की फिल्म का ऐलान
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने इस साल जुलाई में रुबीना की पहली फिल्म को लेकर ट्विटर पर जानकारी देते लिखा था, 'रुबीना दिलैक बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। संगीतकार पलाश मुच्छल ने फिल्म 'अर्ध' से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा है। रुबीना ने फिल्म साइन कर ली है।' उन्होंने लिखा, ' रुबीना दिलैक के साथ पलाश ने टीवी एक्टर हितेन तेजवानी को साइन किया है, वहीं, राजपाल यादव भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
धारावाहिक 'शक्ति' से लोकप्रिय हुईं रुबीना
रुबीना ने 2006 में मिस शिमला का ब्यूटी कॉन्टेस्ट और फिर 2008 में मिस नॉर्थ इंडिया का खिताब अपने नाम किया था। उसी साल रुबीना ने धारावाहिक 'छोटी बहू' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। फिर उन्हें 'कसम से' और 'सात फेरे' जैसे कई नामी धारावाहिकों में देखा गया। धारावाहिक 'शक्ति-अस्तित्व के अहसास की' में किन्नर बहू बन रुबीना ने दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वह आजकल इसी शो में नजर आ रही हैं।
'बिग बॉस 14' से बढ़ी रुबीना की लोकप्रियता
रुबीना रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' में नजर आई थीं। इसमें दर्शकों ने रुबीना को दिल खोलकर प्यार दिया और टॉप ट्रेंड में बनाए रखा। जिसका नतीजा ये हुआ कि रुबीना शो की विजेता बनकर बाहर निकलीं। पर्दे पर पति अभिनव शुक्ला के साथ रुबीना की बॉन्डिंग ने भी दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। यह सेलेब्रिटी कपल शो के आकर्षण का केंद्र था। 'बिग बॉस 14' की ट्रॉफी जीतने के बाद रुबीना की फैन फॉलोइंग में अच्छा-खासा इजाफा हुआ है।