ये हस्तियां ठुकरा चुकी हैं विज्ञापन का बड़ा ऑफर
अक्षय कुमार पिछले कुछ दिनों में तंबाकू का विज्ञापन करने को लेकर सुर्खियों में छाए रहे। तमाम आलोचनाओं को झेलने के बाद आखिरकार अक्षय ने विमल का विज्ञापन करने पर फैंस से माफी मांग ली। उन्होंने कहा कि भविष्य में वह इस तरह का विज्ञापन नहीं करेंगे। लेकन क्या आप जानते हैं कि नैतिक आधार पर कई हस्तियां विज्ञापन का बड़ा ऑफर ठुकरा चुकी हैं। आइए उन कलाकारों पर नजर डालते हैं।
अल्लू अर्जुन
इस सूची में पहला नाम साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का है, जिन्होंने 'पुष्पा' के जरिए पूरे देश में अपनी हीरोगिरी दिखाई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक तंबाकू कंपनी ने अल्लू को करोड़ों रुपये का ऑफर दिया था, लेकिन अल्लू नहीं चाहते कि उनके फैंस तंबाकू का विज्ञापन देखकर उसका सेवन करना शुरू कर दें। अल्लू खुद तंबाकू का सेवन नहीं करते। इसलिए उन्होंने तंबाकू कंपनी का विज्ञापन करने से इनकार कर दिया।
सुशांत सिंह राजपूत
भले दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी लोकप्रियता कम नहीं हुई है। 2018 में जब वह अपने करियर के अहम पड़ाव पर थे, तो उन्होंने एक फेयरनेस क्रीम ब्रांड के विज्ञापन के ऑफर को रिजेक्ट कर दिया था। एक फेयरनेस कंपनी ने उन्हें विज्ञापन करने के लिए 15 करोड़ रुपये का भारी-भरकम रकम ऑफर किया था। उन्होंने नैतिकता के आधार पर इस प्रस्ताव के लिए हामी नहीं भरी।
साई पल्लवी
कुछ साल पहले साउथ अभिनेत्री साई पल्लवी ने फेयरनेस क्रीम को बढ़ावा देने का विचार खारिज करते हुए करोड़ों रुपये की डील ठुकरा दी थी। रिपोर्ट के मुताबिक, फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन के लिए साई को दो करोड़ रुपये का भुगतान किया जा रहा था। जब उनसे पूछा गया कि वह ब्रांड का विज्ञापन क्यों नहीं करना चाहती, तो उन्होंने कहा था, "यह एक भारतीय कलर है। अफ्रीकी लोगों का अपना रंग होता है और वे भी सुंदर होते हैं।"
कंगना रनौत
कंगना रनौत अपने बोल्ड इरादों के लिए जानी जाती हैं। फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन करने से मना करने वाली अगली बड़ी स्टार हैं कंगना। इस विज्ञापन के लिए उन्हें दो करोड़ रुपये की राशि पेशकश की गई थी। कंगना की नैतिक सोच ने इस बड़े ऑफर को ठुकराने में तनिक भी देरी नहीं होने दी। उन्होंने कहा था, "मुझे फेयरनेस का कॉन्सेप्ट कभी समझ नहीं आता। खासकर वैसी परिस्थितियों में जब आप युवाओं के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत करते हैं।"
इमरान हाशमी
इमरान हाशमी अपने सिद्धांतों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने एक शराब ब्रांड को बढ़ावा देने वाले विज्ञापन से हाथ पीछे खींच लिए थे। 2013 में उन्हें एक शराब ब्रांड ने विज्ञापन के लिए चार करोड़ रुपये का ऑफर दिया था। एक रिपोर्ट में कहा गया था, "इमरान ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया, क्योंकि वह जानते हैं कि वह बहुत सारे युवाओं के लिए एक आदर्श हैं और वह नहीं चाहते थे कि वे गलत रास्ते पर चलें।"
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
पिछले साल अमिताभ बच्चन ने भी ट्रोलिंग के बाद कमला पसंद पान मसाले के विज्ञापन पर माफी मांगी थी और इससे अपना नाम वापस ले लिया था। अमिताभ ने कहा था कि उन्होंने इसके प्रचार के लिए मिले पैसे भी वापस कर दिए हैं।