इमरान हाशमी के बारे में ये बातें शायद ही आप जानते होंगे
यूं तो इमरान हाशमी ने अपने अभिनय और दमदार डायलॉग डिलिवरी से दर्शकों के बीच अपनी एक खास पहचान बनाई है, लेकिन फिर भी ज्यादातर लोग उन्हें बॉलीवुड के सीरियल किसर के नाम से ही जानते हैं। आज यानी 24 मार्च को इमरान अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। शायद ही आप यह जानते होंगे कि इमरान ने सफलता की दरकार में अपना नाम बदल दिया था। आइए उनकी जिंदगी से जुड़ीं ऐसी ही कुछ अनुसनी बातें जानते हैं।
सफल होने के लिए इमरान ने लगाई ये तिकड़म
इमरान ने बॉलीवुड में कदम रखने के दौरान अपना नाम बदलकर फरहान हाशमी कर लिया था। एक ज्योतिषी ने उन्हें विकल्प दिए थे कि या तो वह अपना नाम फरहान रख लें या अंग्रेजी में अपने नाम में एक अतिरिक्त 'A' जोड़ दें। इसके बाद इमरान ने अपना नाम फरहान रख लिया, लेकिन जब उनकी पहली फिल्म 'फुटपाथ' नहीं चली तो वह फरहान से फिर इमरान बन गए और अपने नाम में अंग्रेजी में एक 'A' और जोड़ दिया।
नेपोटिज्म के कारण एक्टर बने इमरान
इमरान को एक्टर बनने में दिलचस्पी नहीं थी। वह उन कलाकारों में शुमार नहीं हैं, जो फिल्में देखकर बड़े हुए हों। इमरान के मुताबिक, वह नेपोटिज्म के कारण एक्टर बने हैं। अगर महेश भट्ट उन्हें ब्रेक ना देते तो वह आज एक्टर ना होते। जब पहली बार इमरान ने भट्ट की फिल्म 'फुटपाथ' के लिए कैमरे का सामना किया था तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई थी। वह डरे हुए थे कि लोग उन्हें पर्दे पर देख क्या कहेंगे।
... फिल्म 'ये जिंदगी का सफर' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले थे इमरान
इमरान को महेश और मुकेश भट्ट ने फिल्म 'ये जिंदगी का सफर' ऑफर की थी। इमरान ने कुछ दिन इस फिल्म पर काम किया, लेकिन बुरी एक्टिंग की वजह से उन्हें इससे बाहर कर दिया गया। बाद में इमरान की जगह इस फिल्म में अभिनेता जिमी शेरगिल को ले लिया गया। ये चीज इमरान के दिल पर लग गई। अब वह सबकुछ छोड़कर सिर्फ एक्टिंग करना चाहते थे। इसके बाद भट्ट कैंप ने इमरान को 'फुटपाथ' में लीड रोल दिया।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
इमरान की पहली फिल्म 'फुटपाथ' हिट नहीं रही, लेकिन उनकी दूसरी फिल्म 'मर्डर' ने उन्हें रातों-रात स्टार बना डाला। मल्लिका शेरावत के साथ फिल्माए गए उनके किसिंग सीन इस फिल्म की हाइलाइट रहे। इसी फिल्म के बाद इमरान को 'सीरियल किसर' कहा जाने लगा।
ये है इमरान के परिवार की पूरी कुंडली
इमरान की दादी पूर्णिमा 1950 के दशक में एक महशूर अभिनेत्री थीं। उनके पिता सैयद अनवर हाशमी मूल रूप से बिजनसमैन थे, लेकिन उन्होंने भी फिल्म 'बहारों की मंजिल' में काम किया था। पूर्णिमा की बहन का नाम शिरीन मोहम्मद अली भी एक एक्ट्रेस थीं। शिरीन, महेश भट्ट और मुकेश भट्ट की मां हैं। इस लिहाज से इमरान, महेश और मुकेश के भांजे हुए और पूजा व आलिया भट्ट के कजिन। निर्देशक मोहित सूरी भी इमरान के भाई हैं।
फिल्मी दुनिया में आने से पहले प्यार में पड़ गए थे इमरान
फिल्मों में आने से पहले इमरान एक लड़की के प्यार में पड़े थे, जिसका नाम परवीन शाहनी था। उस वक्त परवीन एक स्कूल में टीचर हुआ करती थीं। टीचर जी से इमरान प्यार कर बैठे। 10 साल की डेटिंग के बाद दोनों ने 14 दिसंबर, 2006 में एक-दूसरे से निकाह किया। इमरान कहते हैं कि वह भले ही पर्दे पर किसिंग सीन कर लेते हों, लेकिन असल जिंदगी में वह बहुत शर्मीले हैं और बिल्कुल भी रोमांटिक नहीं हैं।