अक्षय ने तंबाकू का विज्ञापन करने पर मांगी माफी, अब नहीं करेंगे प्रमोशन
अक्षय कुमार पिछले कुछ दिनों से तंबाकू का विज्ञापन करने को लेकर सुर्खियों में थे, जिसे लेकर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा था। सोशल मीडिया पर उनकी बुरी तरह आलोचना हुई। चारों ओर से आलोचनाएं झेल रहे अक्षय ने अब अपने प्रशंसकों से माफी मांग ली है और साथ ही गुटखा कंपनी विमल का विज्ञापन करने से हाथ जोड़ लिए हैं। वह अब कभी गुटखा कंपनी का प्रमोशन नहीं करेंगे। आइए जानते हैं अक्षय ने क्या कुछ कहा।
अक्षय ने कहा- आई एम सॉरी
अक्षय ने ट्वीट किया, 'आई एम सॉरी, मैं अपने सभी फैंस और शुभचिंतकों से माफी मांगता हूं। पिछले कुछ दिनों के दौरान आई आपकी प्रतिक्रिया ने मुझे अंदर तक झकझोर दिया। हालांकि, मैने तंबाकू को कभी एंडोर्स नहीं किया है और ना ही आगे कभी करूंगा।' उन्होंने आगे लिखा, 'विमल इलाइची के साथ मेरे जुड़ने को लेकर आपकी जो भावनाएं हैं, मैं उनका सम्मान करता हूं, इसलिए पूरी विनम्रता के साथ मैं अपने कदम वापस खींचता हूं।'
विज्ञापन की फीस अच्छे काम में लगाएंगे अक्षय
अक्षय ने लिखा, 'मैंने फैसला किया है कि विज्ञापन के लिए मुझे जो रकम मिली है, उसे अच्छे काम में लगाऊंगा। हालांकि, (विमल) कंपनी तब तक अपने विज्ञापन में मुझे टीवी पर दिखाती रहेगी, जब तक कि मेरे कॉन्ट्रैक्ट का लीगल टाइम पूरा नहीं हो जाता, क्योंकि मैं कॉन्ट्रैक्ट में बंधा हूं।' उन्होंने कहा, 'मैं आपसे वादा करता हूं कि भविष्य में सोच-समझकर ही अपने लिए विज्ञापन चुनूंगा। इसके बदले मैं हमेशा आप सभी का प्यार और दुआएं चाहता हूं।'
यहां देखिए अक्षय का पोस्ट
पहले इस विज्ञापन के लिए तैयार नहीं थे अक्षय
बताया जा रहा है कि पहले अक्षय इस विज्ञापन को करने के बिल्कुल तैयार नहीं थे, लेकिन जब उन्हें इसके लिए मोटी रकम ऑफर हुई तो वह इसे एंडोर्स करने के लिए तैयार हो गए। हालांकि, तब अक्षय ने सोचा भी नहीं होगा कि उनके इस एक फैसले के कारण लोगों का गुस्सा इस कदर फूटेगा। बीते दिनों ही अक्षय का यह विज्ञापन जारी हुआ था। शाहरुख खान और अजय देवगन विज्ञापन में अक्षय का स्वागत करते दिखाई दिए थे।
खुद शराब और सिगरेट नहीं पीते अक्षय
अक्षय कई इंटरव्यू में बता चुके हैं कि वह ना तो शराब पीते हैं और ना ही सिगरेट। वह एक हेल्दी लाइफस्टाइल जीते हैं, इसलिए प्रशंसक नाराज थे कि भला उनका हीरो ऐसी चीज को कैसे प्रमोट कर सकता है, जो इतनी नुकसानदायक है। अक्षय ने एक इंटरव्यू में कहा था कि गुटखा कंपनियां उन्हें करोड़ों रुपये के ऑफर देती हैं, लेकिन वह उन्हें स्वीकार नहीं करते। लोग उनके उस पुराने वीडियो को शेयर कर उन्हें ट्रोल कर रहे थे।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
पिछले साल अमिताभ बच्चन ने भी ट्रोलिंग के बाद कमला पसंद पान मसाले के विज्ञापन पर माफी मांगी थी और इससे अपना नाम वापस ले लिया था। बच्चन ने कहा था कि उन्होंने इसके प्रचार के लिए मिले पैसे भी वापस कर दिए हैं।