LOADING...
साईं बाबा और गुरु वशिष्ट बन छाए सुधीर दलवी अस्पताल में भर्ती, घरवालों ने मांगी मदद
साईं बाबा बनने वाले मशहूर अभिनेता सुधीर दलवी की हालत नाजुक

साईं बाबा और गुरु वशिष्ट बन छाए सुधीर दलवी अस्पताल में भर्ती, घरवालों ने मांगी मदद

Oct 29, 2025
07:06 pm

क्या है खबर?

साल 2025 का अक्टूबर का महीना फिल्मी सितारों के लिए काफी मुश्किल रहा है। पंकज धीर से लेकर असरानी और सतीश शाह जैसे सितारे पिछले कुछ दिनों के भीतर इस दुनिया से रूखसत हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साईं बाबा और गुरु वशिष्ट बनकर मशहूर हुए अभिनेता सुधीर दलवी की हालत बिल्कुल ठीक नहीं है। उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनके परिवार ने इलाज के लिए आर्थिक मदद भी मांगी है।

दुखद

इस गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं अभिनेता

सुधीर 86 साल के हैं और सेप्सिस नाम की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। ये एक जानलेवा संक्रमण है, जिसमें शरीर का इम्यून सिस्टम संक्रमण से लड़ने की कोशिश में स्वयं शरीर के अंगों को नुकसान पहुंचाने लगता है। ऐसी स्थिति में तुरंत और गहन चिकित्सा उपचार की जरूरत होती है। सुधीर के इलाज में 10 लाख रुपये से ज्यादा खर्च हो चुके हैं और उनका परिवार आगे का इलाज कराने के लिए पैसे नहीं जुटा पा रहा है।

सहायता

परिवारवालों और दोस्ताें ने मांगी आर्थिक मदद

सुधीर के इलाज का खर्च हर दिन बढ़ता जा रहा है, जिससे परिवार पर बहुत आर्थिक दबाव है। डॉक्टरों का कहना है कि उनके इलाज में करीब 15 लाख रुपये तक खर्च हो सकते हैं, इसलिए उनके परिवारवालों और दोस्तों ने लोगों से मदद मांगी है, ताकि इलाज के लिए जरूरी रकम जुटाई जा सके। सुधीर दलवी एक मशहूर और सम्मानित अभिनेता हैं, जिन्होंने फिल्म 'शिरड़ी के साईं बाबा' के बाद भी कई यादगार फिल्मों और धारावाहिकों में काम किया।

लोकप्रियता

स्मृति ईरानी के शो में भी लूटी वाहवाही

सुधीर वही हैं, जिन्होंने 'रामायण' में राम के गुरु यानी गुरु वशिष्ठ का किरदार निभाया था। रामानंद सागर की ऐतिहासिक रामायण में उन्हें ये बड़ी भूमिका निभाने का दारोमदार दिया गया था और सुधीर ने शानदार तरीके से ये भूमिका पर्दे पर निभाई। यही नहीं सुधीर अभिनेत्री स्मृति ईरानी के लोकप्रिय टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में तुलसी के ससुर यानी गोवर्धन के किरदार में भी दिखे थे। उन्हें शो मे बापूजी कह कर बुलाया जाता था।

गाना

सुधीर पर ही फिल्माया गया था 'आदमी मुसाफिर है...'

सुधीर ने कई फिल्मों में भी काम किया। वो '27 डाउन', 'आशा', 'लूटमार', 'आप के दीवाने', 'अर्पण' और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'तूफान' का हिस्सा भी रहे हैं। जितेंद्र की फिल्म 'अपनापन' में सुधीर मेहमान भूमिका में थे। वो इस फिल्म के लोकप्रिय गाने 'आदमी मुसाफिर' में के एक साधु के किरदार में नजर आए थे। ये गाना उन पर ही फिल्माया गया था। फिलहाल सुधीर के प्रशंसक उन्हें लेकर चिंतित हैं और उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं।